कुछ ही महीनों में वापसी करेंगे ऋषभ पंत? Health को लेकर सामने आया बड़ा UPDATE.. ये चल रहा हैं प्लान.

A big update came out regarding Rishabh Pant's health.

कुछ ही महीनों में वापसी करेंगे ऋषभ पंत? Health को लेकर सामने आया बड़ा UPDATE.. ये चल रहा हैं प्लान.

A big update came out regarding Rishabh Pant's health.

Modified Date: January 18, 2023 / 02:31 pm IST
Published Date: January 18, 2023 2:31 pm IST

A big update came out regarding Rishabh Pant’s health.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत क्या अगले महीने तक वापसी करेंगे? क्या पंत वर्ल्डकप तक मैदान में नजर आएंगे? ऐसे कई सवाल हैं जो क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में दौड़ रहा हैं. ऐसे में सवाल उठता है की क्या ऋषभ पंत की इंजरी इतनी जल्दी रिकवर हो सकेगी की वो फिर से मैदान में अपना जलवा बिखेर सकेंगे?

Read more: TATA की ये कार हुई पहले सी और भी ज्यादा सस्ती, अब देनी होगी बस इतनी कीमत.

 ⁠

जल्द मिला सकती है अस्पताल से छुट्टी.

दरअसल ऋषभ पंत का नया अपडेट सामने आया है. वैसे तो उनके घुटने के लिंगामेंट की सर्जरी पूरी हो चुकी हैं. फिलहाल पंत डॉक्टर्स की देखरेख में हैं और उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल सकती हैं.

Read more : निर्माणाधीन क्रेशर की दीवार गिरी। दीवार के नीचे 3 मजदूर दबे.

विश्वकप पर नजर.

मीडिया खबरों की माने तो लिंगामेंट खुद को रिकवर कर रहा हैं और आने वाले दो हफ्तों के भीतर उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती हैं. माना जा रहा हैं की अगर हेल्थ इम्प्रूवमेंट ऐसा रहा तो अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्वकप तक पंत मैदान में वापसी कर सकते हैं.

Read more : कंडोम गिनकर सेक्स वर्कर से वसूलते थे पैसा, ऐसे चल रहा था मां-बेटे का फैमिली बिजनेस.

जरूरी होगा रिहैब.

लेकिन इन सबसे पहले उन्हें रिहैब से गुजरना होगा. इसके लिए टीम बड़ा प्लान कर रही हैं. रिहैबिटेशन के दौरान भी डॉक्टर्स की नजर उनपर रहेगी और उनके लिए कई फिटनेस एक्टिविटीज भी कराई जाएगी. जरूरी होगा की वह पहले कॉम्पटेटिव क्रिकेट खेलने के लिए जरूरी फिटनेस हासिल कर लें लेकिन यह सब उनके रिहैब प्लान पर निर्भर करता हैं.


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown