Bhind Rape Case: भाजपा विधायक के साले पर रेप का आरोप.. नौकरी लगाने के नाम पर लूटी महिला की आबरू, फ़िलहाल जेल में बंद आरोपी
घटना के आरोपी का संबंध भाजपा विधायक से होने की वजह से इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
Bhind Lahar Rape Case || Image IBC24 News File
- भाजपा विधायक के साले पर महिला ने लगाया रेप का आरोप
- पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर लहार बुलाया गया
- आरोपी सुधांशु मोहन महाराष्ट्र की जेल में बंद है
Bhind Lahar Rape Case: भिंड: जिले के लहार से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमरीश शर्मा (BJP MLA Amrish Sharma) के साले सुधांशु मोहन पर एक महिला ने रेप के सनसनीखेज आरोप लगाए है। पीड़िता के मुताबिक़ आरोपी ने उसे नौकरी लगाने के नाम पर लहार बुलाया था, जहाँ उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि मुँह खोलने पर उनके बच्चों को जान से मार देने की धमकी भी दी गई। इसी डर से पीड़िता ने घटना का जिक्र किसी से नहीं किया। बाद में उसने अपनी आपबीती अपनी माँ से कही, जिसके बाद आरोपी सुधांशु मोहन द्विवेदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
आरोपी महाराष्ट्र के जेल में बंद
बता दें कि, विधायक का साला इन दिनों महाराष्ट्र के एक जेल में शेयर ट्रेडिंग और पैसों की ठगी के आरोप में बंद है। रेप के नए आरोपों के बाद भिंड पुलिस उसे रिमांड पर मध्यप्रदेश ला सकती है।
Bhind Lahar Rape Case: पीड़िता के मुताबिक़ रेप की घटना 23 मार्च की है। उसे लहार में नशीला कोल्ड्रिंक देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी के जेल में बंद होने की खबर के बाद उसने हिम्मत दिखाई और इस घटना का जिक्र पुलिस के सामने किया। पीड़िता के अनुसार वह पिछले एक दशक से अपने पति से अलग रह रही है और नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात विधायक के साले सुधांशु मोहन द्विवेदी से हुई थी।
CBI जांच की मांग
वही घटना के आरोपी का संबंध भाजपा विधायक से होने की वजह से इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। महिला से रेप मामले में लहार विधायक के साले पर FIR दर्ज होने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Former Leader of Opposition Dr. Govind Singh) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के लिए उसे महाराष्ट्र से लहार लाये जाने की साजिश रची गई है। बकौल गोविन्द सिंह, विधायक के रसूख के चलते 2 गार्ड भी तैनात किये थे। साल भर पहले सुधांशु को अंगरक्षक मुहैय्या कराये गए थे।

Facebook



