Lok Sabha Chunav 2024 Results: कौन है अब्दुल राशिद शेख? जिन्होंने जेल में रहकर भी पूर्व मुख्यमंत्री को हराया

Lok Sabha Chunav 2024 Results: कौन है अब्दुल राशिद शेख? जिन्होंने जेल में रहकर भी पूर्व मुख्यमंत्री को हराया

Lok Sabha Chunav 2024 Results: कौन है अब्दुल राशिद शेख? जिन्होंने जेल में रहकर भी पूर्व मुख्यमंत्री को हराया

Lok Sabha Chunav 2024 Results

Modified Date: June 4, 2024 / 03:50 pm IST
Published Date: June 4, 2024 3:50 pm IST

बारामूला: Lok Sabha Chunav 2024 Results लोकसभा चुनाव के लिए चली 46 दिनों की प्रक्रिया का परिणाम आज जारी हो रहा है। चुनाव परिणाम के नतीजों के लिए पूरे देश की निगाहे टिकी हुई है। अब कुछ ही घंटे बाद साफ हो जाएगा कि जनता अगले पांच सालों के लिए किसे सरकार बनाई है। वहीं अब कई सीटों के परिणाम आना शुरु हो गए हैं। यूपी समेत कई राज्यों में भाजपा गठबंधन वाली एनडीए को काफी झटके मिले हैं। जम्मू कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अपनी गवां दी है। जिसके बाद दोनों दिग्गजों ने X पर पोस्ट लिखकर हार स्वीकार की है।

Read More: Guna Lok Sabha Seat 2024: हाई प्रोफाइल सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया की ऐतिहासिक जीत, गुना में जश्न का माहौल… 

Lok Sabha Chunav 2024 Results उमर को बारामूला में हार तो मुफ्ती को अनंतनाग में हार मिली है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। उमर अब्दुल्ला को पटखनी देने वाला इंजीनियर राशिद शेख है। शेख ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और फिलहाल टेरर फंडिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की अपनी-अपनी लोकसभा सीटों पर करारी हार तय है। खबर लिखे जाने तक बारामूला में अब्दुल्ला दो लाख वोटों से पीछे हैं तो महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से ढाई लाख वोटों से पीछे हैं।

 ⁠

Read More: Fire Out Side Voting Counting Centre : मतगणना केंद्र के बाहर लगी आग, इलाके में मची-अफरा तफरी 

यहाँ से निर्दलीय अब्दुल रशीद शेख की जीत हो रही है। खबर लिखे जाने तक उन्हें 3.12 लाख वोट मिल चुके थे, वहीं उमर अब्दुल्ला 1.44 लाख वोटों से पीछे 1.68 लाख वोटों पर अटके हुए थे। उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर अपनी हार भी स्वीकार कर ली है। उन्होंने अपने विजय सांसदों रहुल्लाह मेहंदी और मियाँ अल्ताफ को बधाई देते हुए कहा कि वो इसके लिए माफ़ी माँगते हैं कि संसद में उनका साथ नहीं दे पाएँगे, लेकिन उन्हें विश्वास है कि दोनों वहाँ जम्मू कश्मीर का सही तरीके से प्रतिनिधित्व करेंगे।

Read More: Stock Market Crash: रूझानों के बीच शेयर मार्केट में रिकॉर्ड गिरावट, निवेशकों के लगभग 30 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए स्वाहा 

कौन है अब्दुल राशिद शेख?

अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद फिलहाल टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। दो बार के विधायक और अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख राशिद बारामूला से मैदान में उतरने वाले 22 उम्मीदवारों में से एक हैं। राशिद को एनआईए ने 2019 में टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार किया था। उनके दो बेटे अबरार रशीद और असरार रशीद ने उनकी तरफ से चुनाव प्रचार किया था।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।