आसनसोल स्टेशन के पास खंभा झुका हुआ पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई से दुर्घटना टली

आसनसोल स्टेशन के पास खंभा झुका हुआ पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई से दुर्घटना टली

Modified Date: December 26, 2023 / 06:14 pm IST
Published Date: December 26, 2023 6:14 pm IST

आसनसोल (पश्चिम बंगाल), 26 दिसंबर (भाषा) रेलवे अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई से मंगलवार को आसनसोल स्टेशन के पास दुर्घटना टल गई। यहां ट्रैक के किनारे एक खंभा झुका हुआ और तार लटका हुआ मिला था।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह झुके हुए खंभे के लटकते तार का पता चलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत आपातकालीन पावर ब्लॉक (ईपीबी) सहित सभी आवश्यक कदम उठाए। रेलवे अधिकारियों द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से ट्रेन की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित हुई।

रेलवे की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘पूर्वी रेलवे ने आसनसोल ईस्ट केबिन के पास ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) के झुके हुए खंभे और लटकते तार को ठीक करने के लिए तुरंत कदम उठाया। सुरक्षा उपायों को लागू किया गया, जिससे लाइन पर आवाजाही सुनिश्चित हुई।’’

 ⁠

विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘एक टावर वैगन आया और डाउन मेन लाइन स्टार्टर सिग्नल से आसनसोल ईस्ट केबिन होम सिग्नल के बीच ईपीबी पूरा हो गया, जिससे डाउन स्लो लाइन के माध्यम से ट्रेन की आवाजाही संभव हो गई।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में