बदलेगा छत्तीसगढ़ का प्रशासकीय नक्शा! 19 जिलों में 25 नई तहसीलें, 8 जिलों में 11 अनुविभाग के शुभारंभ की तैयारी, निर्देश जारी…देखें सूची

19 जिलों में 25 तहसीलें व 8 जिलों में 11 अनुविभाग बनाये गए हैं, जिनके शुभारंभ की तैयारियां करने के निर्देश राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव नीलम नामदेव एक्का ने जारी कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2022 / 10:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

25 new tehsils in 19 districts

25 new tehsils in 19 districts : रायपुर। छत्तीसगढ़ राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 11 नए अनुविभाग यानि ब्लॉक व 25 नई तहसीलों का गठन किया है। तहसीलों की अधिसूचना का प्रकाशन राजपत्र में किया गया है। 19 जिलों में 25 तहसीलें व 8 जिलों में 11 अनुविभाग बनाये गए हैं, जिनके शुभारंभ की तैयारियां करने के निर्देश राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव नीलम नामदेव एक्का ने जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः  JCCJ MLA Dharamjeet Singh: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं धर्मजीत| अमित शाह के कार्यक्रम में आए थे नजर