अली फज़ल का स्टनिंग अवतार देखने मिला “द वीक स्मार्ट लाइफ” के फ्रंट में

अली फज़ल का स्टनिंग अवतार देखने मिला "द वीक स्मार्ट लाइफ" के फ्रंट में

अली फज़ल का स्टनिंग अवतार देखने मिला “द वीक स्मार्ट लाइफ” के फ्रंट में
Modified Date: November 29, 2022 / 03:44 am IST
Published Date: February 11, 2019 9:57 am IST

मुंबई। अभिनेता अली फज़ल ने द वीक स्मार्ट लाइफ के नवीनतम फरवरी कवर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है। सूबी सैमुअल द्वारा शूट किए गए और स्टाइलिस्ट अनीशा गांधी द्वारा स्टाइल किया गया लुक अली का अब तक का बेस्ट स्टाइलिश लुक है।

कवर का शीर्षक ‘हॉलीवुड कॉलिंग’ है, जो हॉलीवुड में किए गए उनके काम के कारण पश्चिम में उनके भव्य प्रवेश को देखते हुए रखा गया है।

 ⁠

 

विक्टोरिया एंड अब्दुल की रिलीज़ के बाद पश्चिम में उनके अगले काम के बारे में बहुत चर्चा है, जो कि इराकी युद्ध पर आधारित एक बायोपिक है, जिसके बाद वे पश्चिम की किसी बायोपिक में अभिनय करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

 

 उनके अगले काम की बात करें तो अली 15 मार्च को तिग्मांशु धूलिया की मिलन टॉकीज में दिखाई देंगे, इसके बाद संजय दत्त की प्रस्थानम और जिसके तुरंत बाद एमेज़ॉन की अत्यंत सफल सिरीज मिर्जापुर के सीजन 2 में दिखाई देंगे।


लेखक के बारे में