IPL 2023: IPL में अंबाती रायडू ने किया कमाल, धोनी-कोहली के क्लब में हुए शामिल
IPL 2023: IPL में अंबाती रायुडू ने किया कमाल, धोनी-कोहली के क्लब में हुए शामिल! Ambati Rayudu completed 200 matches in IPL 2023
Ambati Rayudu completed 200 matches
नई दिल्ली। Ambati Rayudu completed 200 matches आईपीएल 2023 के 55वें बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। वहीं 167 रन का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 140 रन ही बना पाए।
Ambati Rayudu completed 200 matches चेन्नई सुपरकिंग्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल के मौजूदा सीजन में सातवीं जीत हासिल की है। इस मैच के चेन्नई की ओर से खेल रहे अंबाती रायुडू ने अपने 200 मैच पूरे कर लिए। रायडू का यह आईपीएल में 200वां मैच था और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले कुल 9वें खिलाड़ी ही बने हैं।
Read More: नक्सलियों ने जगदलपुर रेललाइन का किया विरोध, प्रेस नोट जारी कर कही ये बात
रायुडू इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में 200 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले एमएस धोनी(246), दिनेश कार्तिक(240), रोहित शर्मा(238), विराट कोहली(234), रवींद्र जडेजा (222), शिखर धवन(214), सुरेश रैना(205) और रॉबिन उथप्पा(205) ये उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे थे। लेकिन अंबाती रायुडू का नाम बगैर टेस्ट मैच खेले 200 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में दर्ज हो गया है। बगैर टेस्ट डेब्यू किए आईपीएल में मैचों का दोहरा शतक जड़ने वाले रायुडू दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ऐसा रॉबिन उथप्पा ने किया था।
बता दें कि रायुडु ने साल 2010 में मुंबई इंडियन्स की ओर से अपने खेल की शुरूआत की थी। उन्हें अपने 200 मैचों का आंकड़ा पार करने के लिए 14 सीजन का इंतजार करना पड़ा। नाबाद 100* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। रायुडू अपने 200वें मैच में 23(17) रन बना सके जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था।
Ambati Rayadu completes 200 matches in IPL career
Read @ANI Story | https://t.co/GCKg9OjcXb#AmbatiRayudu #IPL2023 #cricket #CSKvsDC pic.twitter.com/d8EwSmZ0jA
— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2023

Facebook



