धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- पूरे मध्यप्रदेश के गुरु हैं पंडित जी

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुरु हैं पंडित जी! Dhirendra Shastri ke Sharan me Jyotiraditya Scindia

  •  
  • Publish Date - May 11, 2023 / 10:34 AM IST,
    Updated On - May 11, 2023 / 10:36 AM IST

ग्वालियर: Dhirendra Shastri ke Sharan me Jyotiraditya Scindia  बागेश्वरधाम और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की ख्याति दिन ब दिन देश दुनिया में बढ़ती ही जा रही है। धीरेंद्र शास्त्री के कथा में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल देर रात धीरेंद्र शास्त्री की कथा में पहुंचे थे। बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई दिग्गज नेता बागेश्वर धाम में माथा टेक चुके हैं।

Read More: नक्सलियों ने जगदलपुर रेललाइन का किया विरोध, प्रेस नोट जारी ​कर कही ये बात 

Dhirendra Shastri ke Sharan me Jyotiraditya Scindia  मिली जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा इन दिनों गुना में चल रहा है और कल यानि 13 मई से वे बिहार में कथा करेंगे। वहीं, कल रात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के साथ धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री पूरे मध्यप्रदेश के गुरु हैं। आज भारत सिर्फ एक आर्थिक शक्ति ही नहीं। बल्कि आध्यात्मिक शक्ति के रूप में विश्व पटल पर विराजमान हो रहा है।

Read More: CBSE Result 2023 Update: इस दिन जारी होगा CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट, अधिकारियों ने दी अहम जानकारी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि गुना में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम संगीतमय कथा में सम्मिलित होकर सुखद आनंद की अनुभूति हुई। इस दौरान बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। गुना का वातावरण पूरी तरह से राममय था व जनसमूह अपने आराध्य के जीवन की आनंदमय बातों में पूरी तरह से रमा हुआ था। इस शुभ व पावन अवसर पर 20 भुजा माता मंदिर, गुना के नवीन स्वरुप को भक्तों के सामने प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक