#SarkarOnIBC24 : अमित शाह का ‘शायराना’ अंदाज, दिग्विजय सिंह ने भी खेला ‘इमोश्नल कार्ड’, Rajgarh के ‘रण’ में गरमाई सियासत

अमित शाह का 'शायराना' अंदाज, दिग्विजय सिंह ने भी खेला 'इमोश्नल कार्ड', Amit Shah's 'poetry' style, Digvijay Singh also played 'emotional card'

#SarkarOnIBC24 : अमित शाह का ‘शायराना’ अंदाज, दिग्विजय सिंह ने भी खेला ‘इमोश्नल कार्ड’, Rajgarh के ‘रण’ में गरमाई सियासत
Modified Date: April 29, 2024 / 12:25 am IST
Published Date: April 29, 2024 12:08 am IST

भोपालः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शायराना अंदाज पर मध्यप्रदेश में इन दिनों जमकर सियासत हो रही है। अमित शाह ने राजगढ़ के खिलचीपुर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की राजनीति से विदाई को लेकर बयान दिया था। जिस पर दिग्विजय सिंह ने इमोश्नल कार्ड खेलने की कोशिश की। अब इस पर सीएम मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह से माफी की मांग की है। आखिर क्या है ये पूरा मामला और क्यों दोनों पार्टियां इसे सियासी हथियार बनाने की कोशिश कर रही हैं? इस खबर के जरिए जानते हैं…

Read More : #SarkarOnIBC24 : 24 का रण.. फिर बाहर आया रिजर्वेशन का जिन्न, आखिर लोकसभा चुनाव में कितना असर डालेंगे आरक्षण और जातिवाद के मुद्दे?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ में दिया ये वो भाषण है जिस पर मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है। अमित शाह शुक्रवार को राजगढ़ के खिलचीपुर में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सभा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को लेकर शायराना आंदाज में राजनीति से विदाई को लेकर ये बात कही थी, जिस पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए इमोश्नल कार्ड खेल दिया। दिग्विजय सिंह ने भावुक होकर कहा कि बीजेपी वाले मेरी अर्थी निकालना चाहते हैं।

 ⁠

दिग्विजय सिंह ने सोशल मिडिया साइट X पर पोस्ट के जरिए भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह ने 17 बार मेरा नाम लिया और झूठ बोला। वहीं अब सीएम मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह के रवैये पर पलटवार करते हुए उनसे माफी की मांग की है। मोहन यादव ने कहा कि जनता सब जानती है और दिग्विजय सिंह लोगों का ज्यादा समय मूर्ख नहीं बना सकते।

Read More : Top 5 Bollywood Movies: बॉलीवुड की 5 शानदार फ़िल्में.. एक बार देख लेने से ही बदल सकती हैं जिंदगी..

राजगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी है। जैसे-जैसे ये तारीख करीब आ रही है। बीजेपी की राजगढ़ सीट पर जीत के लिए घेराबंदी तेज होती जा रही है। अब इसका क्या नतीजा निकलता है ये तो 4 जून को आने वाले परिणाम के बाद ही साफ हो पाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।