Anuj Sharma political journey: धरसीवां का नया धुरंधर.. फ़िल्मी दुनिया से सियासी जगत में अनुज की धमाकेदार एंट्री, देखें पूरा सफर
धरसीवां का नया धुरंधर.. फ़िल्मी दुनिया से सियासी जगत में अनुज की धमाकेदार एंट्री, देखें पूरा सफर! Anuj Sharma political journey
Anuj Sharma political journey
रायपुर: Anuj Sharma political journey छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम आने के बाद अब साफ हो गया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कल हुए 90 विधानसभा की मतगणना में बीजेपी 54 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं कांग्रेस को 35 सीट पर ही जीत मिली है। रायपुर संभाग में 7 सीट आते हैं। जिसमें एक सीट धरसींवा ब्लॉग काफी हाईप्रोफाइल है। इस सीट से जहां कांग्रेस ने छाया वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था, वहीं बीजेपी से छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अनुज शर्मा को चुनावी मैदान में थे। कल परिणाम आने के बाद अनुज शर्मा ने छाया वर्मा को 44343 वोटों से हराकर धरसींवा में कमल खिलाया है।
धरसींवा के पहला विधायक बने थे डॉ खूबचंद बघेल थे
Anuj Sharma political journey आपको बता दें कि इस हाईप्रोफाल सीट को कुर्मियों का गढ़ माना जाता है। यहां कुल मतदाओं की संख्या 234663 है। जिसमें अनुज शर्मा को 107283 वोट मिले है। वहीं छाया वर्मा को 62940 मिले है। धरसीवा से पहली बार विधायक बनने वाले उम्मीदवार डॉ खूबचंद बघेल थे। उन्होंने वर्ष 1957 में यह जीत दर्ज की थी। वर्ष 2018 में कांग्रेस की अनिता योगेंद्र शर्मा ने इस सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी के देवजी भाई पटेल को करीब 19 हजार वोटों के अंतर से हराया था। इस बार बीजेपी ने इस सीट से अनुज शर्मा और कांग्रेस ने छाया वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। रविवार को इस सीट पर अनुज शर्मा जीतने में कामयाब रहे।
कुर्मी का गढ़ माना जाता है धरसींवा
आपको बता दें कि धरसींवा छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट है। यह राज्य के रायपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। विधानसभा की यह GEN सीट है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 234663 है। इस सीट को वर्मा का गढ़ माना जाता है। क्यों इस सीट पर सबसे ज्यादा वर्मा वोटर्स् है।
कलाकारी के बाद राजनीति में आजमाया किस्मत
आपको बता दें कि अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडिस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्म दी है। जिसके बाद इसी साल 2023 में उन्होंने ने राजनीतिक में कदम रखा है। उन्होंने एक जून 2023 को बीजेपी में शामिल हुए। जिसके बाद वे लगातार चुनावी दौरा किया। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अनुज को धरसींवा से टिकट दिया और धरसींवा में कमल खिला दिया।
फिल्म से मिली पहचान
बेहतर अभिनेता के साथ ही वे एक शानदार गायक भी हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी उनकी लोकप्रियता को भुनाने की पूरी तैयारी में है। उनकी सुपर-डुपर फिल्मों में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ ही मोर छंइहा भुंईया हैं। इस फिल्म ने ही अनुज शर्मा को पहचान दिलाई और वो रातो-रात सुपरस्टार बन गए। यह फिल्म छॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर छा गई। लोगों ने इसे काफी पसंद किया।

Facebook



