Vijay Shah: ढोलक पर ताल देते नजर आए शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री , ढोलक पर जमकर थिरके किन्नर, वीडियो हुआ वायरल
Vijay Shah: ढोलक पर ताल देते नजर आए शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री , ढोलक पर जमकर थिरके किन्नर, वीडियो हुआ वायरल
Vijay Shah
प्रतीक मिश्रा, खंडवा।
विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह कुछ अलग ही अंदाज में इस खुशी को सेलिब्रेट करते नजर आए। दरअसल, मंत्री शाह के बंगले पर उन्हें बधाई देने कुछ किन्नर पहुंचे थे। मंत्री शाह ने अपने बंगले पर किन्नरों का स्वागत किया। किन्नरों ने मंत्री शाह को चुनाव जीतने की बधाइयां दी और नाच–गाना करने लगे। इसके बाद चुनाव जीतने की खुशी से लेबरेज मंत्री शाह भी खुद को रोक नहीं पाए और किन्नरों की ढोलक गले में टांग कर खुद ढोलक बजाने लगे।
बस फिर क्या था, मंत्री ढोलक बजा रहे थे और किन्नर नाच रहे थे। मंत्री ने ढोलक की थाप पर किन्नरों को जमकर नचाया। इस पूरे वाकिए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें, कि मंत्री विजय शाह अपने ऐसे ही अलहदे अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

Facebook



