World Cup 2023 Final 2023 : अनुपम खेर ने भारतीय टीम की जीत का किया दावा, खिलाड़ियों के लिए कही ये बात
Anupam Kher on Team India: अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि, "आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल है... भारत की जीत का डंका पूरी दुनिया में बजेगा।
Anupam Kher on Team India
Anupam Kher on Team India : अहमदाबाद। आज का दिन ऐतिहासिक है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। 2003 के बाद अब दोनों टीमें वर्ल्ड कप के फानइल में भिड़ेंगी। पूरे देश में जगह जगह पर टीम इंडिया की जीत को लेकर पूजन पाठ और हवन किया जा रहा है। यहां तक की मस्जिद, चर्च, मंदिर और गुरूद्वारे में भारत की जीत के लिए मन्नतें मांगी जा रही है। कंगारूओं से मुकाबले के लिए टीम इंडिया की सेना पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं ये फाइनल का महामुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्टेडियम में लाइव मैच देखेंगे।
अनुपम खेर ने भारतीय टीम की जीत का किया दावा
Anupam Kher on Team India : फाइनल मैच में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए नेता अभिनेता पूरे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। धीरे धीरे कई दिग्गज नेता भी अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। तो वहीं कई अभिनेता वीडियो जारी कर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि, “आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल है… भारत की जीत का डंका पूरी दुनिया में बजेगा… हम 100% जीतेंगे।”
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Ahead of the ICC World Cup final, Indian actor Anupam Kher says, “Today is India vs Australia final… India’s win will be heard in the whole world… We will win 100%.” pic.twitter.com/iYl4JU9q6k
— ANI (@ANI) November 19, 2023
सोनू सूद ने टीम इंडिया को दी बधाई
फाइनल मैच में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए नेता अभिनेता पूरे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। इस बीच सोनू सूद ने भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। अभिनेता सोनू सूद कहते हैं, “टीम इंडिया को अग्रिम बधाई…मुझे पता है कि जब ऐसे शानदार खिलाड़ी फाइनल में आते हैं, तो जीत निश्चित है। पूरा देश, 140 करोड़ लोग आपकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एक प्रार्थना सीधे दिल से अनुत्तरित नहीं रहता। टीम इंडिया, शुभकामनाएं
#WATCH | ICC World Cup | Actor Sonu Sood says, “Congratulations in advance, team India…I know that when such fantastic players come to the finals, victory is certain. The entire country, 140 crore people are praying for your victory. A prayer straight from the heart does not go… pic.twitter.com/F5Zp4MdGAb
— ANI (@ANI) November 18, 2023

Facebook



