आर्मेनिया की संसद ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में शामिल होने के लिए मतदान किया
आर्मेनिया की संसद ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में शामिल होने के लिए मतदान किया
येरेवान, तीन अक्टूबर (एपी) आर्मेनियाई संसद ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) में शामिल होने के लिए मतदान किया। न्यायालय ने इस साल की शुरुआत में यूक्रेन से बच्चों के निर्वासन से जुड़े युद्ध अपराधों के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दोषी ठहराया था।
इस कदम से आर्मेनिया के अपने सहयोगी रूस के साथ बिगड़ते संबंधों में और तनाव आने की आशंका है। रूस ने पिछले महीने आईसीसी में शामिल होने के लिए येरेवान के प्रयास को “गैर मित्रतापूर्ण कदम” करार दिया था और रूस के विदेश मंत्रालय ने आर्मेनिया के राजदूत को तलब किया था।
आईसीसी का निर्माण करने वाले ‘रोम संविधि’ पर हस्ताक्षर और अनुमोदन करने वाले देश उनकी जमीन पर पुतिन के कदम रखने की सूरत में उनको गिरफ्तार करने के लिए बाध्य हैं।
आर्मेनियाई अधिकारियों का कहना है कि आईसीसी में शामिल होने के प्रयास का रूस से कोई लेना-देना नहीं है और यह देश के खिलाफ अजरबैजान की आक्रामकता से प्रेरित है।
‘रोम संविधि’ को मंजूरी देने के लिए 60 सांसदों ने पक्ष में और 22 ने विरोध में मतदान किया। आर्मेनिया के राष्ट्रपति को निर्णय पर हस्ताक्षर करना होगा और यह मतदान के 60 दिन बाद लागू होगा।
हाल के वर्षों में रूस के साथ आर्मेनिया के संबंध काफी खराब हो गए हैं।मॉस्को की मध्यस्थता से 2020 में हुए एक समझौता से आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच छह सप्ताह का युद्ध समाप्त हो गया।
इस समझौते के मुताबिक येरेवान मुख्य रूप से अर्मेनियाई आबादी वाले अजरबैजान के एक हिस्से, नागोर्नो-काराबाख और उसके आसपास के क्षेत्र के बड़े हिस्से को बाकू को सौंप दे।
एपी प्रशांत माधव
माधव

Facebook



