Ravi Shastri England Coach: रवि शास्त्री होंगे इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम के नए कोच?.. एशेज में हार के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी का Video वायरल..

Ravi Shastri England Coach: इंग्लैण्ड अबतक ऑस्ट्रेलिया या भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला जीतने में नाकाम रहा है।

Ravi Shastri England Coach: रवि शास्त्री होंगे इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम के नए कोच?.. एशेज में हार के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी का Video वायरल..

Ravi Shastri England Coach || Image- ESPN Cricket

Modified Date: December 25, 2025 / 12:40 pm IST
Published Date: December 25, 2025 11:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • एशेज हार के बाद इंग्लैंड संकट में
  • मोंटी पनेसर ने रवि शास्त्री सुझाए
  • मैकुलम की कोचिंग पर सवाल

Ravi Shastri England Coach: सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक एशेज दौरे के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने टीम मैनिजमंट को एक विकल्प सुझाया है। इंग्लैंड के 11 दिनों के भीतर एशेज हारने और दो टेस्ट शेष रहते हुए 0-3 से पिछड़ने के बाद, पनेसर का मानना ​​है कि शीर्ष नेतृत्व पर पुनर्विचार हो सकता है। उन्होंने कोच के पद के लिए रवि शास्त्री के नाम को सबसे योग्य बताया है।

मोंटी पनेसर ने सुझाया नाम

एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान पनेसर ने तर्क दिया कि इंग्लैंड को ऐसे कोच की जरूरत है जो ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही परिस्थितियों में, रणनीतिक और मानसिक दोनों तरह से, हराने का तरीका जानता हो। पनेसर ने कहा, “आपको सोचना होगा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने का सही तरीका कौन जानता है? ऑस्ट्रेलिया की मानसिक, शारीरिक और रणनीतिक कमजोरियों का फायदा कैसे उठाया जाए? मुझे लगता है कि रवि शास्त्री को इंग्लैंड का अगला मुख्य कोच बनना चाहिए।

शास्त्री के प्रदर्शन का भी जिक्र

Ravi Shastri England Coach: पनेसर ने यह सिफारिश रवि शास्त्री के प्रदर्शन के आधार पर कही है। शास्त्री की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखलाएं जीतीं। इसमें पहली बार 2018/19 और फिर 2020/21 की जीत शामिल है। बाद वाली जीत और भी ज्यादा विशेष थी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत एडिलेड में 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी और टीम चोटों से जूझ रही थी।

 ⁠

जूझ रही है इंग्लैण्ड

बता दें कि, इंग्लैंड की एशेज में 4-0 से हार के बाद कोच नियुक्त किए गए मैकुलम ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर टेस्ट टीम में शुरुआती बदलाव किए थे। इंग्लैंड ने अपने पहले 11 मैचों में से 10 जीते, लेकिन वह लय अब थम सी गई है। तब से अब तक इंग्लैंड ने अपने अगले 33 टेस्ट मैचों में से 16 में हार का सामना किया है। इंग्लैण्ड अबतक ऑस्ट्रेलिया या भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला जीतने में नाकाम रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown