Antagarh Assembly Election 2023: भाजपा की टिकिट घोषित होते ही इस क्षेत्र के 80 ग्रामीणों ने थामा कॉंग्रेस का हाथ, विधायक ने दिलाई सदस्यता
Antagarh Assembly Election 2023: अंतागढ़ विधानसभा से पूर्व मंत्री व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को मैदान में उतारा गया है। अब यहां पर आज आमाबेड़ा क्षेत्र के 80 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया है, अब देखना ये है कि ऊँट किस करवट बैठता है।
Antagarh Assembly Election 2023
Antagarh Assembly Election 2023: भानुप्रतापपुर। अंतागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत आमाबेड़ा क्षेत्र के युवा, महिलाएं समेत 80 से अधिक ग्रामीणों ने अंतागढ़ में विधायक कार्यालय पहुचकर कॉंग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर आज कांग्रेस पार्टी में प्रवेश होने की इच्छा जाहीर की। जिसके बाद अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने सभी ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर कॉंग्रेस मे प्रवेश कराया ।
इसके पश्चात ग्रामीणों ने विधायक अनूप नाग का आभार प्रकट किया व आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। ज्ञात हो कि कल विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता की घोषणा की गई है व कल ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी प्रत्यशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है? जिसमे अंतागढ़ विधानसभा से पूर्व मंत्री व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को मैदान में उतारा गया है। अब यहां पर आज आमाबेड़ा क्षेत्र के 80 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया है, अब देखना ये है कि ऊँट किस करवट बैठता है।

Facebook



