Baikunthpur Assembly Election 2023: बीजेपी से फिर इस बार लालों के लाल भैयालाल, कितना कर पाएंगे कमाल!
Baikunthpur assembly-election-2023: भैयालाल ने टिकट मिलने पर पार्टी हाईकमान का आभार जताया और बैकुंठपुर की सीट पार्टी की झोली में देने की बात कही है।
Baikunthpur assembly-election-2023
Baikunthpur assembly-election-2023: बैकुंण्ठपुर। बीजेपी की दूसरी सूची में बैकुंठपुर विधानसभा से भैयालाल राजवाड़े को टिकट दी गई है । भैयालाल को लगातार पांचवी बार पार्टी ने टिकट देकर उन पर भरोसा जताया है । 2003 में पहली बार उनको टिकट मिली थी, तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था । 2008 और 2013 के चुनाव में उन्हें जीत मिली रमन सरकार में वे संसदीय सचिव और मंत्री भी रहे ।
2018 के चुनाव में कांग्रेस की अंबिका सिंहदेव ने उन्हें हराया। एसईसीएल की नौकरी छोड़कर राजनीति में आये भैयालाल राजवाड़े अपने गांव सरडी के सरपंच बने बाद में बैकुंठपुर के जनपद अध्यक्ष भी बने । एक बार फिर टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी देखी जा रही है लोग बधाई देने उनके घर पहुच रहे हैं ।
भैयालाल ने टिकट मिलने पर पार्टी हाईकमान का आभार जताया और बैकुंठपुर की सीट पार्टी की झोली में देने की बात कही है।

Facebook



