अफगानिस्तान में आतंकियों का हमला, 40 सैनिकों की मौत
अफगानिस्तान में आतंकियों का हमला, 40 सैनिकों की मौत
काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंड में सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। जिसमें करीब 40 सैनिकों की मौत हो गई। जबकि कुछ सैनिकों के घायल होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक 20 से अधिक तालिबान आतंकियों ने शोराब स्थित 215 मैवंद कोर्प्स बेस पर हमला किया। इस दौरान सैन्य ठिकानों पर तीन आत्मघाती बम धमाके किए गए
पुलवामा हमले के बाद एक्शन में सरकार, जमात-ए-इस्लामी पर बैन के बाद कार्रवाई
आतंकियों के एक समूह ने शुक्रवार सुबह अमेरिका-अफगानिस्तान के एक संयुक्त सैन्य अड्डे पर हमला बोला।इसके बाद सेना भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, जिसमें 9 आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है।
फिलहाल आतंकियों के हमले के बाद शुरू किया गया जवाबी अभियान खत्म हो गया। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अफगानिस्तान में शांति के लिए अमेरिका और तालिबान बात कर रहे हैं।

Facebook



