Baba Caught in Prayagraj: प्रयागराज में महिला चेंजिंग रूम में घुसकर महिलाओं का वीडियो बना रहे थे बाबा, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
Baba Caught While Recording Video at Changing Room| प्रयागराज में महिला चेंजिंग रूम में घुसकर महिलाओं का वीडियो बना रहे थे बाबा, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
Baba Caught While Recording Video at Changing Room / प्रयागराज में महिला चेंजिंग रूम में घुसकर महिलाओं का वीडियो बना रहे थे बाबा / Image Source : Screengrab
- महिला चेंजिंग रूम में वीडियो बनाते पकड़ाए बाबा
- पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा बाबा
- महिला ने कर दी बाबा की पिटाई
महाकुंभ नगर: Baba Caught While Recording Video at Changing Room उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। 144 साल बाद हो रहे पूर्ण महाकुंभ में रोजाना लाखों की संख्या में लोग मां गंगा में आस्था की डूबकी लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हजारों साधू संत गंगा घाट पर डेरा जमाए बैठे हुए हैं। प्रयागराज से जहां एक ओर आस्था की मन मोह लेने वाली तस्वीरें सामने आ रही है तो दूसरी ओर साधू संतों की मनमानी की तस्वीरें भी सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बीच एक बाबा को महिलाओं के चेंजिंग का वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
Baba Caught While Recording Video at Changing Room सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला यूट्यूबर बताती है कि बाबा को पुलिस ने महिलाओं के चेंजिंग रूम में वीडियो रिकॉर्ड करते पकड़ा है। वहीं, मौके पर मौजूद एक महिला पुलिसकर्मी भी कहती है कि बाबा बोल रहे थे कि मैं टॉयलेट करने गया था। फिर यूट्यूबर पूछती है कि महिला चेंजिंग रूम में…? तो पुलिसकर्मी कहतीं हैं कि जी हां उन्होंने वहां टॉयलेट करने की बात कही।
वहीं, मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं ने बताया कि बाबा महिला चेंजिंग रूम में नीचे से झांककर देख रहे थे। वहीं एक अन्य महिला ने आरोप लगाया है कि वो फटे हुए कोने से हमें झांककर देख रहा था। मैंने उसे मारा भी है।
बता दें कि प्रयागराज में आए साधुओं की बदसलूकी का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसे वीडियो सामने आ चुके है। कल भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बाबा किसी शख्स को त्रिशुल लेकर दौड़ाते हुए नजर आए थे। वहीं, हाल ही में बाबा का युवक को पिटते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।
एक बाबा महिला चेंजिंग रूम में घुसकर महिलाओं की वीडियो व फोटो ले रहा रहा था पुलिस ने पकड़ लिया, ऐसे भी बाबा होते है 😭#MahaKumbh2025 #HappyRepublicDay pic.twitter.com/MVWSmiPHgl
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) January 26, 2025

Facebook



