#DhanwantariAward2023 सम्मान से नवाजा गया बालको मेडिकल सेंटर, कैंसर मरीजों को नया जीवन देकर पाई ख्याति
Dhanwantari Award 2023: चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और कैंसर मरीजों को नया जीवन देने बालको मेडिकल सेंटर को हम धनवंतरी सम्मान 2023 देते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं..
Dhanwantari Award 2023
Dhanwantari Award 2023: रायपुर। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चौनल आईबीसी24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है । आज आयोजित धनवंतरी सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों को अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान किया।
read more: इस दिन आएगा एनिमल का टीजर, क्या रणबीर की फिल्म गदर 2 को टक्कर दे पाएगी…
कैंसर मरीजों को नया जीवन देने बालको मेडिकल सेंटर का मिला धनवंतरी सम्मान 2023
रायपुर स्थित बालको मेडिकल सेंटर..मध्यभारत में कैंसर रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है..170 बेड वाला अल्ट्रा-आधुनिक, मल्टी मॉडलिटी और डायग्रोस्टिक जैसी सुविधाओं से सुसज्जित इस संस्थान में मोबाइल मैमोग्राफी वैन की भी शुरूआत हुई है. जो कैंसर को शुरुआती स्टेज में ही पकड़ने में मददगार है..कैंसर रोगियों के लिए इस संस्थान में नई तकनीक जैसे च्ैड।, डीओटीए स्कैन, 3क् मॉडलिंग, सीआरएस और एचआईपीईसी समेत तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. मरीजों का बेहतर देखभाल, सस्ती दवा मुहैया कराने के लिए जाना जाता है।
चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और कैंसर मरीजों को नया जीवन देने बालको मेडिकल सेंटर को हम धनवंतरी सम्मान 2023 देते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं..

Facebook



