Bears are reaching villages in search of food and water

Pendra news: भालुओं का आतंक जारी.. भोजन और पानी की तलाश में पहुंच रहे गांव, दो लोगों पर किया हमला

भालुओं का आतंक जारी.. भोजन और पानी की तलाश में पहुंच रहे गांव, दो लोगों पर किया हमला Bears are reaching villages in search of food and water

Edited By :   Modified Date:  May 27, 2023 / 01:54 PM IST, Published Date : May 27, 2023/1:53 pm IST

Bears are reaching villages in search of food and water: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही वन मंडल के जंगलों से निकालकर भालू 41 डिग्री की इस भीषण गर्मी में भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाके का लगातार रुख कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण लोगों को भालू काटने का खतरा भी बना रहता है।

Read More: मामूली सी बात पर शख्स को दर्दनाक सजा, साइको ने शरीर के कर द‍िए सात टुकड़े, चक्काजाम कर ऐसी मांग कर रहे परिजन 

ताजा मामला मरवाही वन मंडल के मड़वाही गांव का है, जहां बीती रात अपने घर के सामने आनंदराम और बलिराम दोनों पड़ोसी अपने घर के सामने बैठे थे कि अचानक दो बच्चे और दो नर मादा के साथ पहुंचे भालूओं ने दोनों युवक पर हमला कर दिया।

Read More: जिस बहन ने कलाई पर बांधी राखी उसी ने दी भाई को खौफनाक सजा, जानिए क्या थी वजह 

हमले में एक को मामूली और एक युवक को गंभीर चोट आई है। चीख-पुकार सुनकर वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भालूओं को किसी तरह जंगल की ओर खदेड़ा और दोनों घायलों को तत्काल में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर पर्सनल साधन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तत्काल दोनों का इलाज जारी किया गया। घायलो में एक की गंभीर हालात होने के कारण बिलासपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल दोनों घायलों का हालात ठीक बताई जा रही है। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें