Big announcement for government employees of this state, increase in DA and relief .

इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, डीए और राहत में इजाफा.. पेंशनर्स के लिए भी तोहफा

Big announcement for government employees of this state, increase in DA and relief .

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 AM IST, Published Date : September 7, 2021/1:54 am IST

7th Pay Commission Latest News 2021 । गुजरात ने 1 जुलाई से राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत में 11 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी, जिससे नई दर 28 फीसदी हो गई है।

पढ़ें- राजस्व और खाद्य विभाग में 2,492 पदों पर भर्ती, सीएम के निर्देश के बाद जोरों पर तैयारी

गुजरात के मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि नया डीए मूल वेतन के 17 फीसदी की मौजूदा दर से 11 फीसदी की वृद्धि के बाद 28 फीसदी होगा। यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिए जा रहे हैं महंगाई भत्‍ते एवं राहत के बराबर है।

पढ़ें- शिक्षा क्षेत्र में N-DEAR की होगी अहम भूमिका, ‘शिक्षक पर्व’ पर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने जुलाई में अपने कर्मचारियों के लिए डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था।

पढ़ें- राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 20 सितंबर तक लॉकडाउन का ऐलान.. त्योहारी सीजन में न बढ़े केस.. इसलिए यहां के लिए आदेश 

चूंकि राज्य सरकार आमतौर पर केंद्रीय डीए दरों का पालन करती है और उसी के अनुसार संशोधन करती है, हमने भी डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का फैसला लिया है।