Recruitment to 2,492 posts in Revenue and Food Department, preparati

राजस्व और खाद्य विभाग में 2,492 पदों पर भर्ती, सीएम के निर्देश के बाद जोरों पर तैयारी

Recruitment to 2,492 posts in Revenue and Food Department, preparations in full swing after CM's instructions

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : September 7, 2021/1:34 pm IST

Recruitment to 2492 posts in Revenue and Food Department
रायपुर, 7 सितंबर 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गृह (पुलिस), राजस्व तथा खाद्य विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अनुमति जारी करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।

पढ़ें- शिक्षा क्षेत्र में N-DEAR की होगी अहम भूमिका, ‘शिक्षक पर्व’ पर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान

उनके इस निर्देश के बाद कुल 2492 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। बघेल ने इन विभागों के अतिरिक्त अन्य सभी विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।

पढ़ें- राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 20 सितंबर तक लॉकडाउन का ऐलान.. त्योहारी सीजन में न बढ़े केस.. इसलिए यहां के लिए आदेश 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज लिए गए निर्णय के फलस्वरुप गृह (पुलिस) विभाग के अंतर्गत ‘बस्तर फाइटर्स’ बल के गठन की मंजूरी जारी की गयी जिसमें 2100 पदों के भर्ती की अनुमति दी गयी है|

पढ़ें- केवल मजे के लिए चोरी करता था ऑटोरिक्शा, पेट्रोल खत्म होने के बाद लावारिस छोड़ देता था, 7 वाहन जब्त

इसी तरह राजस्व विभाग अंतर्गत मैदानी स्तर पर 301 पटवारियों के पदों पर नयी भर्ती की जाने की अनुमति दी गई है| खाद्य विभाग अंतर्गत 84 खाद्य निरीक्षकों के साथ-साथ कुल 91 पदों पर भर्ती की की जाएगी|

पढ़ें- बदहाल सड़कों पर महिलाओं के ‘रैंप वॉक’ के बाद जागा प्रशासन, अब करवाया मरम्मत, कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की तैयारी 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओँ का आह्वान किया है कि वे इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी मेहनत और लगन के साथ तैयारियां करें।

पढ़ें- यौन शोषण रोकथाम नीति को मंजूरी देगा बीसीसीआई.. आखिर क्यों लाई जा रही ये नीति… जानिए

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को रिक्त पदों का परीक्षण कर उन पर सीधी भर्ती किए जाने की कार्ययोजना बना कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

 

 
Flowers