Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने उधम सिंह नगर जिले में बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। यहां सोमवार को सितारगंज से बीजेपी नेता सुरेश गंगवार और उनकी पत्नी रेनू गंगवार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। रेनू गंगवार वर्तमान में उधम सिंह नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं। जबकि सुरेश गंगवार 2012 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
सुरेश गंगवार यशपाल आर्य के काफी बेहद करीबी माने जाते हैं और 2017 में यशपाल आर्य के साथ सुरेश भी बीजेपी में शामिल हुए थे। अब यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके एक-एक समर्थक कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उसी कड़ी में सोमवार को सुरेश गंगवार समेत सैकड़ों समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बीजेपी से आए सभी नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
ये भी पढ़ें: Balrampur Elephant Attack : 32 हाथियों का दल पहुंचा करजी गांव | धान की फसलों को पहुंचाया नुकसान
बीजेपी का दामन छोड़कर उधम सिंह नगर के 24 जिला पंचायत सदस्य और कई ग्राम प्रधानों ने भी कांग्रेस का दामन थामा लिया है। उधम सिंह नगर में कुल 34 जिला पंचायत सदस्य हैं जिनमें से 24 ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इन नेताओं का कांग्रेस में जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इन नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी के प्रति जनता का मोह खत्म हो रहा है।
ये भी पढ़ें: देश में हर 25 मिनट में एक शादीशुदा महिला कर रही है आत्महत्या, सामने आ रहीं ये बड़ी वजहें