NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर यहां के सीएम का बड़ा बयान, ट्वीट कर कही ये बात
देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को कहा कि एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) का पूरा समर्थन मिलेगा।
On behalf of people of Odisha & BJD, we need to extend full support to her candidature in #PresidentialElection on 18th July. During my meeting with the Hon’ble PM on 30th May at New Delhi, I have discussed many issues concerning State’s interest & sought GoI’s support for them. pic.twitter.com/FYlh1oqal2
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) July 17, 2022
पटनायक ने कहा कि ओडिशा के हित से जुड़े सभी गंभीर मुद्दों को संसद में उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने एक के बाद एक अन्य ट्वीट में कहा, “मैं लोकसभा और राज्यसभा के सभी बीजेडी सांसदों को सभी लंबित मुद्दों को संबंधित मंत्रालयों के साथ उठाने की अपील करता हूं ताकि इन्हें समयबद्ध तरीके से हल किया जा सके। ओडिशा के हित से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को संसद में उठाने की ज़रूरत है।”
Read More:केजरीवाल और औवेसी ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल, पार्टी को कई सीटों पर झेलना पड़ा नुकसान
राष्ट्रपति के चुनाव और पदभार संभालने के बाद उपराष्ट्रपति के लिए भी (Vice-Presidential Election) 6 अगस्त को चुनाव होंगे। इस बीच उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर और सोशलिस्ट बैकग्राउंड के साथ राजस्थान से आने वाले जाट नेता जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रपति के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने एक आदिवासी समुदाय की महिला द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया, जबकि विपक्षी की तरफ से टीएमसी के यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं।
Read More:ICSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, छात्र इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं परिणाम

Facebook



