Bangladesh Violence News: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, एक नेता की मौत से शुरू हुआ बवाल, जानें क्या है पूरा मामला
Bangladesh Violence News: बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है। बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में भी बड़े हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।
Bangladesh Violence News/Image Credit: X Handle
- बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है।
- युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा।
- प्रदर्शनकारियों ने अलग-अलग इलाकों में मचाया हड़कंप।
Bangladesh Violence News: ढाका: बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है। पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हिंसक आंदोलन की शुरुआत करने वाले विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद ये हिंसा भड़की है। युवा नेता उस्मान हादी की मौत गुरूवार को सिंगापूर में हुई और इसके बाद गुरूवार देर रात हिंसा भड़क गई। देखते ही देखते प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। हादी की मौत के बाद इंकलाब मंच के प्रदर्शनकारियों ने ढाका में दो बांग्लादेशी अख़बार प्रोथोम अलो और डेली स्टार की बिल्डिंग पर हमला किया और तोड़फोड़ की। इसके अलावा बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में भी बड़े हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
कैसे शुरू हुआ प्रदर्शन
Bangladesh Violence News: मिली जानकारी के अनुसार, हादी की मौत की खबर मिलते ही इकबाल मंच से जुड़े लोग ढाका यूनिवर्सिटी कैंपस के पास शाहबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए। इसके बाद लोगों ने “तुम कौन हो, मैं कौन हूं – हादी, हादी” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ लोगों ने राजधानी के कारवां बाजार में शाहबाग चौराहे के पास अखबार प्रोथोम अलो के ऑफिस पर हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कई फ्लोर पर तोड़फोड़ की। इस दौरान अखबार के पत्रकार और स्टाफ अंदर फंस गए। यहां तक की भीड़ ने बिल्डिंग के सामने आग लगा दी। एक चश्मदीद ने बताया कि “रात करीब 11 बजे सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रोथोम अलो के ऑफिस पहुंचे और बाद में बिल्डिंग को घेर लिया।”
क्या है पूरा मामला
Bangladesh Violence News: बता दें कि, उस्मान हादी 2 फरवरी को होने वाले आम चुनावों में उम्मीदवार थे और शुक्रवार को सेंट्रल ढाका के बिजॉयनगर इलाके में अपना चुनाव कैंपेन शुरू करते समय नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने सोमवार को हादी को एडवांस इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से सिंगापुर भेजा, क्योंकि ढाका में डॉक्टरों ने उनकी हालत “बहुत गंभीर” बताई थी। गोली लगने के छह दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद गुरुवार को सिंगापुर के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरुवार देर रात देश के नाम एक टेलीविज़न संबोधन में, चीफ़ एडवाइज़र यूनुस ने हादी की मौत की पुष्टि की और उनके हत्यारों को पकड़ने के लिए तेज़ी से कार्रवाई का वादा किया।
उस्मान हादी की मौत से फिर सुलगा बांग्लादेश, प्रदर्शनकारियों ने अखबारों के ऑफिस फूंके
#Bangladesh #UsmanHadi #Protests #Violence #InternationalNews https://t.co/epa49Uks4u
— IBC24 News (@IBC24News) December 19, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- आज से शुरू होगा इन राशि के जातकों का शुभ समय, मां लक्ष्मी की कृपा से सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत
- Satna News: संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड बैंक प्रभारी और लैब टेक्नीशियन को किया सस्पेंड
- Vishnu Ka Sushasan: ‘पकड़ लो छोड़ना नहीं’… जंगलों में नहीं अब खेल के मैदान में गूंजता है ये स्वर, खेल प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच बना बस्तर ओलंपिक, साय सरकार के प्रयासों से मिली नई पहचान

Facebook



