Violence in Bhanupratappur: अचानक इस जिले में मचा बवाल, पुलिस और ग्रामीणों के बीच लाठीचार्ज, SSP समेत कई जवान घायल, देखें घटना का लाइव वीडियो

Violence in Bhanupratappur: अचानक इस जिले में मचा बवाल, पुलिस और ग्रामीणों के बीच लाठीचार्ज, SSP समेत कई जवान घायल, देखें घटना का लाइव वीडियो

Violence in Bhanupratappur: अचानक इस जिले में मचा बवाल, पुलिस और ग्रामीणों के बीच लाठीचार्ज, SSP समेत कई जवान घायल, देखें घटना का लाइव वीडियो

Violence in Bhanupratappur

Modified Date: December 18, 2025 / 07:14 pm IST
Published Date: December 18, 2025 6:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांकेर जिले के बड़े तेवड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर हिंसा
  • SSP समेत कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल
  • प्रशासन ने भारी सुरक्षा में शव को कब्र से बाहर निकाला

भानुप्रतापपुर: Violence in Bhanupratappur कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हिंसा में अंतागढ़ एडिशनल एसपी समेत कई जवान घायल हो गए है। इसके अलावा कुछ पत्रकार भी घायल होने की खबर सामने आई है।

Violence in Bhanupratappur मिली जानकारी के अनुसार, घटना कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव का है। जहां शव दफनाने को लेकर आदिवासी और धर्मांतरित समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें अंतागढ़ एडिशनल एसपी समेत कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। तनाव भरे माहौल के बीच प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में धर्मांतरित सरपंच के पिता के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। भारी सुरक्षा के बीच शव को गांव से बाहर ले जाया गया। जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि भानुप्रतापपुर इलाके में स्थित आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव के सरपंच रजमन सलाम के पिता चमरा राम की मृत्यु के बाद उनका शव गांव में ही दफना दिया गया। सरपंच के परिवार ने धर्म परिवर्तन किया था, जिससे ग्रामीण आक्रोशित थे। पिछले दो दिनों से ग्रामीण शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शन मंगलवार (16 दिसंबर) को हिंसक हो गया, जब ग्रामीण शव को कब्र से बाहर निकालने पहुंचे और उनकी ईसाई समुदाय के लोगों से झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।