बीजेपी सांसद ने कहा ‘झाड़ू’ को मिल रहे बंपर वोट, ‘बजट गुगली’ बताकर आम बजट पर भी साधा निशाना

बीजेपी सांसद ने कहा 'झाड़ू' को मिल रहे बंपर वोट, 'बजट गुगली' बताकर आम बजट पर भी साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - February 8, 2020 / 09:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक बयान से फिर एक बार खबरों में आ गए हैं। बीजेपी सांसद ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए हो रही वोटिंग को लेकर बात कही है, सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पक्ष में बंपर वोटिंग का दावा किया है। स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि झाड़ू को मेरे वोट के बिना भी पर्याप्त वोट मिल रहे हैं। साथ ही उन्होने आम बजट को बजट गुगली की संज्ञा दी है।

ये भी पढ़ें:निर्भया केस: दिल्ली कोर्ट के जज ने कहा- ‘कानून जीने की इजाजत देता है तो फांसी…

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि, मैं आज अपने निजामुद्दीन स्थित घर पर वाले मतदान केंद्र पर वोट डालूंगा। स्वामी के ट्वीट पर एक यूजर अमनप्रीत सिंह उप्पल ने बीजेपी सांसद से आप के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इसका जवाब देते हुए स्वामी ने फिर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, झाड़ू को मेरे वोट के बिना पर्याप्त वोट मिल रहा है। बजट गुगली के बाद मुझे विशेष रूप से अपने भाजपा कार्यकर्ता के साथ खड़ा होना होगा।

 

ये भी पढ़ें: फिल्म देखकर जब रोने लगे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वीडि…

बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी बजट से भी नाखुश दिख रहे हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने कुछ दिन पहले ही एक बयान देकर हर किसी को आश्चर्य चकित किया था। उन्होंने कहा था कि मैं तो कहता हूं कि हमारे नोट पर भी लक्ष्मी का चित्र होना चाहिए। गणपति विघ्नहर्ता हैं, लेकिन देश की करेंसी को सुधारने के लिए लक्ष्मी का चित्र लगाया जा सकता है और किसी को इसमें बुरा नहीं लगना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2020: कांग्रेस की अलका लाम्बा ने ‘आप’ कार्यकर्ता को …