JP Nadda in Chhattisgarh: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस जीती तो घोटाला होने की गारंटी, बीजेपी जीती तो विकास की गारंटी

चुनावी सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महादेव सट्टा एप को लेकर ईडी के खुलासे के बाद भूपेश सरकार को एक बार फिर जनसभा के घेरा है और 508 करोड़ रुपए घोटाले करने का आरोप लगाया।

JP Nadda in Chhattisgarh: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस जीती तो घोटाला होने की गारंटी, बीजेपी जीती तो विकास की गारंटी
Modified Date: November 5, 2023 / 04:03 pm IST
Published Date: November 5, 2023 3:55 pm IST

BJP President JP Nadda in chhattisgarh: पेंड्रा। बीजेपी के स्टार प्रचारक और भाजपा के नेशनल अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पेंड्रा में चुनावी सभा में पहुंचे। जहां विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मरवाही प्रत्यासी प्रणव मरपच्ची और कोटा प्रत्यासी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पक्ष में माहौल बनाते हुए प्रत्यासी के पक्ष में वोट करने की अपील की और बीजेपी पार्टी को जिताने पर विकास की गारंटी दिया। वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि यदि विपक्षी पार्टी को जिताया तो प्रदेश में घोटाले होने की गारंटी है। चुनावी सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महादेव सट्टा एप को लेकर ईडी के खुलासे के बाद भूपेश सरकार को एक बार फिर जनसभा के घेरा है और 508 करोड़ रुपए घोटाले करने का आरोप लगाया।

read more: Hatta News: जिले में दोहरे हत्या कांड से फैली सनसनी, अज्ञात आरोपियों ने मां बेटे को उतारा मौत के घाट, जांज में जुटी पुलिस

JP Nadda in Chhattisgarh : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने उद्बोधन में बिलासपुर से सांसद रहे स्व दिलीप सिंह जूदेव को भी याद किया, साथ ही नारायणपुर में बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता रतन दुबे की नक्सलियों द्वारा हत्या पर दुख जताते हुए मंच से श्रद्धांजलि दी। पेंड्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कांग्रेस का विकास के साथ 36 के आंकड़े होने की बात कही।

 ⁠

read more: OP Chaudhary On Congress Manifesto : बौखला गई है कांग्रेस, छत्तीसगढ़ को चाहिए मोदी की गारंटी, घोषणा पत्र पर ओपी चौधरी ने दिया बड़ा बयान

जेपी नड्डा ने कहा जहां कांग्रेस की सरकार होगी, वहां भ्रष्टाचार और अत्याचार होगा इसलिए अब इस अत्याचार को न सहें, सरकार को बदलना जरूरी है । वहीं जेपी नड्डा ने बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र को बताते हुए किसान वर्ग, महिला वर्ग, युवा वर्ग को साधने की कोशिश की। साथ ही आवास के मुद्दे पर भी प्रदेश के सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महादेव सट्टा एप को लेकर ईडी के खुलासे के बाद भूपेश सरकार को एक बार फिर जनसभा के घेरा है और 508 करोड़ रुपए घोटाले करने का आरोप लगाया जिसका उपयोग चुनाव लड़ने में किया जा रहा है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com