OP Chaudhary On Congress Manifesto : बौखला गई है कांग्रेस, छत्तीसगढ़ को चाहिए मोदी की गारंटी, घोषणा पत्र पर ओपी चौधरी ने दिया बड़ा बयान
OP Chaudhary On Congress Manifesto : कांग्रेस के मेनिफेस्टो के सामने आने के बाद भाजपा नेता और रायगढ़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी ओपी चौधरी जमकर
OP Chaudhary On Congress Manifesto
अविनाश पाठक की रिपोर्ट…
रायगढ़ : OP Chaudhary On Congress Manifesto : भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के बाद अब कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने जहाँ अपने मेनिफेस्टो को ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया था तो वही कांग्रेस ने इसे ‘भरोसे का घोषणा’ पत्र कहा है।
कांग्रेस ने की ये बड़ी घोषणा
OP Chaudhary On Congress Manifesto : कांग्रेस ने अपने इस भरोसे के घोषणा पत्र में वादा किया है कि छत्तीसगढ़ में 3200 रुपए में किसानों के धान की खरीदी होगी और प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदा जाएगा। प्रदेश में फिर से किसानों का कर्ज माफ होगा। वहीं तेंदूपत्ता 6000 रुपया प्रति बोरा खरीदी का वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया है। 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाएगा। भूमिहीन कृषकों को सालाना 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। 10 लाख तक इलाज मुफ्त कराया जाएगा। सभी शासकीय स्कूल आत्मानंद बनेंगे।
ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
OP Chaudhary On Congress Manifesto : कांग्रेस के मेनिफेस्टो के सामने आने के बाद भाजपा नेता और रायगढ़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी ओपी चौधरी जमकर ने निशाना साधा है। ओपी चौधरी ने कहा कि, बीजेपी के घोषणा पत्र से कांग्रेस बौखलाहट में आ गई। कांग्रेस की बची खुची दो चार इंच की जमीन थी वो भी खिसक गई। कांग्रेस बौखलाहट में आ गई है और भाजपा की कॉपी करके बीजेपी की तुलना में कुछ ज्यादा दिखाने की कोशिश कर रही है। लेकिन जनता ठागेश के बहकावे में नहीं आने वाली। छत्तीसगढ़ की जनता को मोदी की गारंटी चाहिए। जनता को मोदी पर भरोसा है कांग्रेस तो छत्तीसगढ़ से गई।

Facebook



