Hyderabad Lok Sabha Chunav Result 2024 : हैदराबाद में काम नहीं आया बीजेपी का दांव, माधवी लता की मिली करारी हार, ओवैसी ने इतने वोटों से दर्ज की जीत
हैदराबाद में काम नहीं आया बीजेपी का दांव, माधवी लता की मिली करारी हार, BJP's strategy did not work in Hyderabad, Madhavi Latha suffered a crushing defeat
Hyderabad Lok Sabha Chunav Result 2024
रायपुरः Hyderabad Lok Sabha Chunav Result 2024 लोकसभा चुनाव के रूझान अब परिणाम में बदलने लगे हैं। देश की हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल हैदराबाद में एक बार फिर एआईएमआईएम के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने जीत दर्ज की है। यह लगातार पांचवा मौका है, जब वे यहां के सांसद बने है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार माधवी लता को 3.38 लाख मतों से पराजित किया। हैदराबाद सीट पर भाजपा उम्मीदवार के रूप माधवी लता के उतरने से मुकाबला रोमांचक हो गया था। हालांकि क्षेत्र की जनता ने ओवैसी को वोट दिया।
Hyderabad Lok Sabha Chunav Result 2024 : 1951 में हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र का गठन होने के बाद से कांग्रेस यहां लोकसभा का चुनाव जीतती आ रही थी। लेकिन 1984 से इस सीट पर एआईएमआईएम ने अपना अधिकार बनाया, तब से पार्टी इस सीट को लगातार जीत रही है। हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालकपेट, कारवान, गोशामहल, चारमीनार, चंद्रयानगुट्टा, याकतपुरा और बहादुरपुरा विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
उल्लेखनीय है कि असदुद्दीन ओवैसी ने 2004 में पहली बार चुनाव लड़ा और एक लाख वोटों से जीत हासिल की। इसके बाद 2009, 2014 और 2019 के चुनावों में भी उन्होंने जीत हासिल की और हैदराबाद उनका गढ़ बन गया। वह अबकी पांचवीं बार चुनावी मैदान में उतरे और एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की।

Facebook



