नाबालिग का गैंगरेप करने वाले आरोपियों के घर चला बुल्डोजर, सरेंडर करने के बाद भी पुलिस और प्रशासन ने…
Bulldozer went to the house of the accused who gangraped a minor मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर से गैंगरेप के आरोपियों के घर को तोड़ने का मामला
Houses of gang rape accused were razed
Houses of gang rape accused were razed: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर से गैंगरेप के आरोपियों के घर को तोड़ने का मामला सामने आया है। जहां आरोपियों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया था। पुलिस ने इन आरोपियों के मकानों पर बुल्डोजर चला दी। बीते दिनों जिला न्यायालय से आरोपी फरार हुए थे। मकान तोड़ने की खबर लगते ही न्यायालय में सरेंडर हो गए। लेकिन सरेंडर होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन ने मिलकर मकान तोड़ा। यह मकान महल की बस्ती पर बना हुआ था। यह मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, यहां डकैती, गैंगरेप के दो आरोपी दो दिन पहले 25-25 साल की सजा सुनते ही कोर्ट के कठघरे से कूदकर भाग गए थे। लेकिन पूरे 48 घंटे भी नहीं बीत पाए थे कि गुरुवार को दोनों आरोपी उसी कोर्ट में हाजिर हो गए जहां से दौड़ लगाते हुए भागे थे। सूचना ऐसी है कि उनके भागने के बाद पुलिस ने आरोपियों के मकान तोड़ने की प्लानिंग की चेतावनी दी थी। जब उनके परिजन तक चेतावनी पहुंची तो आरोपियों को भी भनक लग गई, जिसके बाद वह तत्काल हाजिर हो गए हैं। अब आरोपियों को विश्वविद्यालय थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
Read more: भूकंप के जोरदार झटके से कांपी यहां की धरती, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई इतनी तीव्रता
पुलिस मकान तोड़ने की तैयारी में थी, आरोपी हाजिर हो गए
Houses of gang rape accused were razed: डकैती के साथ घर में मिली युवती से गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के कोर्ट से भागने का पता चलते ही पुलिस हरकत में आई। तत्काल पुलिस ने आरोपियों के मकानों को तोड़ने की प्लानिंग कर ली थी। इसके लिए पुलिस आरोपियों के परिजनों को मकान खाली करने की चेतावनी देकर लौट आई थी। लेकिन फरार आरोपी के कोर्ट में हाजिर होने के बावजुद उनके मकानों को तोड़ दिया गया।

Facebook



