कैबिनेट ने 4 नई तहसीलों को दी मंजूरी, मंत्री और अधिकारी प्रदेश के 4 बड़े शहरों में करेंगे बैठक : राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

कैबिनेट ने 4 नई तहसीलों को दी मंजूरी, मंत्री और अधिकारी प्रदेश के 4 बड़े शहरों में करेंगे बैठक : राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

  •  
  • Publish Date - November 11, 2021 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

भोपाल। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि समीक्षा बैठक के दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने कई अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिना जनता पर बोझ बढ़ाएं राजस्व बढ़ाने पर सरकार का जोर है। मंत्री राजपूत ने कहा कि देश में मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल पर सबसे ज्यादा वेट कम किया है। मप्र में चल रहे शुद्धिकरण पखवाड़े को 15 दिन के लिए बढ़ाया गया। शुद्धीकरण पखवाड़े के अच्छे परिणाम आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: गोकुलम केरला एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में खिताब की दौड़ से बाहर

उन्होंने बताया कि जमीनी हकीकत जानने के लिए मंत्री और अधिकारी प्रदेश के 4 बड़े शहरों में बैठक करेंगे। सरकार ने कैबिनेट में 4 नई तहसीलों की मंजूरी दी है। मंजूरी के बाद गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि घोषणाओं को जल्दी पूरी करना विभाग की प्राथमिकता है। तहसील के लिए जल्द ही कार्यालय और स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढ़ें: तीस हजारी अदालत के कक्ष में बार एसोसिएशन के कर्मचारी का शव मिला : पुलिस