गांव में एक साथ उठी लाशें, गैस लीक हादसे में हुई थी 9 लोगों की मौत
गुना। गुजरात के अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में गैस लीकेज के बाद हुए ब्लास्ट में गुना के 9 मजदूरों की मौत हो गई थी। जिसमें से 6 और शव आज गुना के मधुसूदनगढ़ के वेरवास गांव पहुंची। सभी 6 शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
read more: सीतापुर में महिला और पुरुष की हत्या कर फेंकी गई लाशें बरामद
इस मौके पर गुना कलेक्टर भी मौजूद थे। जिन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके पहले 3 लोगों का शव शुक्रवार को गांव पहुंचा था। हादसे के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।
read more: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,252 नए मामले, 15 और मरीजों की मौत
बता दें कि अहमदाबाद की एक निजी फैक्ट्री में गुरुवार की रात गैस लीकेज के बाद ब्लास्ट हो गया था। इस हादसे में गुना के मधुसूदनगढ़ के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 6 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
read more: इंदौर में निर्माण मलबा यहां-वहां फेंकने पर वसूला जाएगा कम से कम 5,000 रुपये का जुर्माना

Facebook



