नए वैरिएंट पर केंद्र की नई गाईडलाइन जारी, विदेश से आने पर 14 दिन का क्वारंटीन, लानी होगी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट |Center's new guideline issued on new variant of Corona, 14 days quarantine on arrival from abroad, RTPCR negative report will have to be brought

नए वैरिएंट पर केंद्र की नई गाईडलाइन जारी, विदेश से आने पर 14 दिन का क्वारंटीन, लानी होगी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट

कोरोना के नए वैरिएंट पर केंद्र की नई गाईडलाइन जारी, विदेश से आने पर 14 दिन का क्वारंटीन, लानी होगी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : November 28, 2021/9:57 pm IST

नईदिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट के बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्र सरकार ने रविवार को बाहर ने आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए। भारत सरकार ने 12 देशों के यात्रियों के लिए निर्देश जारी कर कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों को भारत में भी कोरोना टेस्ट कराना होगा

read more: नाबालिग साली के प्यार में पागल हुआ जीजा, शादी में बाधा बन रही थी पत्नी, उतार दिया मौत के घाट
भारत सरकार ने निर्देश जारी कर कहा है कि बाहर से आने वाले यात्रियों को भारत में भी कोरोना टेस्ट कराना होगा और नेगेटिव रिपोर्ट लाने वालों को भी 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। वहीं, एक हफ्ते बाद फिर टेस्ट कराना होगा।

read more: ऑनलाइन सल्फास मंगाकर 18 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने अमेजन के दो अफसरों को किया तलब
जिन देशों के लिए सरकार ने निर्देश जारी किए हैं, उनमें यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, हांगकांग, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, न्यूजीलैंड, इजराइल, जिम्बाबे, बांग्लादेश, मॉरीशस शामिल हैं। नई गाइडलाइन 1 दिसंबर से लागू होंगी।

read more: प्रकाश पर्व मनाने पति के साथ पाकिस्तान गई थी मह‍िला, पाक‍िस्तानी से रचा ली न‍िकाह

 
Flowers