CG Budget Session 2024: विपक्षी अड़े रहे इस मांग को लेकर.. सरकार ने किया इंकार तो सदन से कांग्रेस सदस्यों ने किया वॉकआउट
CG Budget Session 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दुसरे दिन की शुरुआत हंगामेदार रही हैं। पक्ष और विपक्ष के बीच अलग अलग मुद्दों को लेकर गरमा हगराम बहस देखने को मिली। विपक्ष धन खरीदी की मियाद बढ़ाये जाने के मांग पर अड़ा रहा। सरकार की तरफ से इस पर जवाब नहीं मिलने पर पहले तो सदस्यों ने हंगामा किया और फिर सदन से वॉकआउट कर दिया।
दरअसल कांग्रेस के उमेश पटेल ने प्रदेश के किसानों से धान खरीदी का मामला उठाया और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को घेरा। उमेश पटेल ने पूछा कि इस बार धान की खरीदी कम क्यों हुई? इस पर मंत्री दयाल दास बघेल और संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने अब तक एक करोड़ 40 लाख मैट्रिक टन खरीद चुकी है, पिछ्ले साल से अधिक धान की खरीदी हुई है।
इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विपक्षी सदस्य धान खरीदी की मियाद बढ़ाने की मांग करने पर अड़े रहे। खाद्य मंत्री ने कहा कि धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के लिए कोई शिकायत और मांग नहीं आई है। धान खरीदी की मियाद नहीं बढ़ाई जाएगी। विपक्ष के सदस्य धान खरीदी का समय बढ़ाए जाने की मांग पर अड़े रहे और हंगामा करते रहे। इसके बाद विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन कर लिया।

Facebook



