Latest Cg covid News 2021 : छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से सिर्फ एक मरीज की मौत, कवर्धा जिले में नहीं मिला कोई नया मरीज, देखिए मेडिकल बुलेटिन
Latest Cg covid News 2021 : छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से सिर्फ एक मरीज की मौत, कवर्धा जिले में नहीं मिला कोई नया मरीज, देखिए मेडिकल बुलेटिन
Latest Cg covid News 2021
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 383 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 676 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 1 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13438 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 383 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 94 हजार 77 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 74 हजार 725 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5914 हो गई है। आज कवर्धा और बेमेतरा में एक भी मरीज नहीं मिला है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 19
दुर्ग- 26
राजनांदगांव- 04
बालोद- 06
बेमेतरा- 03
कवर्धा- 00
धमतरी- 14
बलौदाबाजार- 12
महासमुंद- 03
गरियाबंद- 07
बिलासपुर- 04
रायगढ़- 08
कोरबा- 17
जांजगीर- 28
मुंगेली- 09
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 04
सरगुजा- 13
कोरिया- 06
सूरजपुर- 12
बलरामपुर- 14
जशपुर- 24
बस्तर- 17
कोंडागांव- 08
दंतेवाड़ा- 19
सुकमा- 54
कांकेर- 13
नारायणपुर- 05
बीजापुर- 34

Facebook



