CLOSED

CG-MP Live News and Update 20 December 2024: हंगामे और शोर शराबे के साथ छग विधानसभा के शीत सत्र का अवसान.. विधेयकों में हुए कई महत्वपूर्ण संशोधन

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र का समापन हो गया है। विधानसभा का अगला सत्र 25 फरवरी से संभावित हो सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने समापन की घोषणा कर दी है। अनिश्चितकाल के लिए कार्यवाही स्थगित की गई है।

CG-MP Live News and Update 20 December 2024: हंगामे और शोर शराबे के साथ छग विधानसभा के शीत सत्र का अवसान.. विधेयकों में हुए कई महत्वपूर्ण संशोधन

CG Vidhan Sabha Mansoon Session 2025/ Image Credit- Chhattisgarh Vidhan sabha

Modified Date: February 6, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: December 20, 2024 9:20 am IST

CG-MP Live News and Update 20 December 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र का समापन हो गया है। विधानसभा का अगला सत्र 25 फरवरी से संभावित हो सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने समापन की घोषणा कर दी है। अनिश्चितकाल के लिए कार्यवाही स्थगित की गई है।

CG-MP Live News and Update 20 December 2024: सीजीएमएससी की 660 करोड़ की खरीदी में बड़ी घोषणा की गई है। बता दें कि, रिजेंट खरीदी की जांच Eow से कराई जाएगी। मोक्षित कंपनी की रिजेंट सप्लाई की जांच होगी। ध्यानाकर्षण के दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने यह घोषणा की है। बता दें कि बिना जरूरी, बिना डिमांड के रिजेंट सप्लाई की गई। 28 करोड़ की रिजेंट बर्बाद, और भी खराब हो सकती है। पिछली सरकार में सुनियोजित रूप से भ्रष्टाचार हुआ।

CG-MP Live News and Update 20 December 2024: संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों ही सदनों में जमकर हंगामा हुआ। वहीं शीतकालीन सत्र खत्म होते-होते बीजेपी और कांग्रेस में बवाल ही हो गया। शुक्रवार को इस सत्र के आखिरी दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू ही हुई थी कि विपक्षी सांसदों ने बाबासाहेब आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। तो वहीं, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।

 ⁠

जयपुर में बड़ा हदसाः राजस्‍थान में जयपुर के भांकरोटा में पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 24 लोग के झुलसने की खबर सामने आ रही है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी। वहीं 5 एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग को बुझाया गया। इसके साथ ही रेस्क्यू का काम भी तेजी से चल रहा है। आग की चपेट में आकर सीएनजी की दस से बारह गाड़ियां जल चुकी है।

Read More: CG Land Revenue Code Amendment Bill: इन जमीनों का होगा स्वतः नामांतरण, अधिक मुआवजा पाने के खेल पर लगेगी पाबंदी, भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक विधानसभा में पारित 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिनः छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2024 का आज अंतिम दिन है। आज प्रश्नकाल में कृषि, आदिम जनजाति विभाग के प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यानाकर्षण में धर्मांतरण, ऑनलाइन ठगी जैसे 59 मुद्दे शामिल है। साथ ही सूरजपुर कांड, दवा खरीदी अनियमितता पर भी ध्यानाकर्षण होगा। आज सदन में आदिम जाति मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सवालों का जवाब देंगे।

Read More: Plane Crashes Of Year 2024: साल 2024 में हुए ये बड़े विमान हादसे, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से लेकर हॉलीवुड अभिनेता तक की गई जान 

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हंगामे का आसारः मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। इस बार शीतकालीन सत्र लगातार हंगामे के चलते सुर्खियों में बना रहा। आज अंतिम दिन भी विपक्ष हंगामा कर सकता है। विधानसभा का सत्र लंबे समय बाद समय तक चला है। वहीं गुरुवार को सदन में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष वेतन भत्ता संशोधन विधेयक पास हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown