CG Police Constable Recruitment: ‘अगर कोई सबूत लाए तो…’ पुलिस भर्ती विवाद पर गृहमंत्री ने जारी किया QR कोड, अनियमितता को लेकर कह दी ये बड़ी बात
CG Police Constable Recruitment: 'अगर कोई सबूत लाए तो…' पुलिस भर्ती विवाद पर गृहमंत्री ने जारी किया QR कोड, अनियमितता को लेकर कह दी ये बड़ी बात
CG Police Constable Recruitment/Image Sourec: IBC24
- छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में गृहमंत्री का दावा
- 100% पारदर्शी सिस्टम- गृहमंत्री
- QR कोड से देख सकते हैं पूरी लिस्ट- गृहमंत्री
रायपुर: CG Police Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में जारी कांस्टेबल और ट्रेड भर्ती प्रक्रिया को लेकर विवाद और आरोपों का दौर जारी है। इस बीच प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने 100 प्रतिशत पारदर्शी सिस्टम का दावा करते हुए एक क्यूआर कोड जारी किया है। उन्होंने कहा कि इसे स्कैन कर कोई भी चयनित उम्मीदवार की पूरी लिस्ट एक्सेस कर सकता है।
QR कोड से देखें चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट (Chhattisgarh police recruitment)
गृहमंत्री ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अनियमितता या भ्रष्टाचार का सबूत पेश करता है तो मैं उसका सामना करने को तैयार हूं। एक दिन में 8 घंटे बैठकर उन आरोपों को सुनने को भी तैयार हूं। पूरी भर्ती प्रक्रिया को हमने यूपीएससी जैसी पारदर्शी और भरोसेमंद प्रणाली बनाया है।
CG Police Constable Recruitment: फिजिकल टेस्ट के समय प्राप्त मार्क्स पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर हैं और लिखित परीक्षा के मार्क्स भी उम्मीदवार को पता हैं। इसके बाद अगर कोई दावा करे कि गड़बड़ी हुई है तो मैं उसे सुनने को तैयार हूं।

Facebook



