Chhath Puja 2025: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा छठ महापर्व 2025, दिल्ली के वासुदेव घाट पर पीएम मोदी करेंगे पूजा-अर्चना, भक्तों की भीड़ से भक्ति का सागर उमड़ा…

लोकआस्था के महापर्व छठ का समापन आज उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ होगा। चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से हुई थी।

Chhath Puja 2025: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा छठ महापर्व 2025, दिल्ली के वासुदेव घाट पर पीएम मोदी करेंगे पूजा-अर्चना, भक्तों की भीड़ से भक्ति का सागर उमड़ा…

chhath puja 2025/ image source: x

Modified Date: October 28, 2025 / 06:28 am IST
Published Date: October 28, 2025 6:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • छठ महापर्व 2025 का समापन आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा
  • व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा कर भगवान सूर्य से सुख-समृद्धि की कामना करेंगे
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के वासुदेव घाट पर पूजा-अर्चना करेंगे

Chhath Puja 2025: नई दिल्ली: लोकआस्था के महापर्व छठ का समापन आज उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ होगा। चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से हुई थी। आज उगते सूरज को ‘ऊषा अर्घ्य’ दिया जा रहा है। आज के दिन व्रती 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद ऊषा अर्घ्य देकर भगवान सूरज से परिवार की सुख-समृद्धि और संतानों की लंबी आयु की कामना करेंगे। नदियों, तालाबों और घाटों पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। वहीं पीएम भी छठ महापर्व के चौथे दिन राजधानी दिल्ली के वासुदेव घाट में पूजा-अर्चना में शामिल होंगे।

भगवान सूर्य को देंगे अर्घ्य पीएम

दिल्ली में इस बार छठ महापर्व का विशेष आयोजन वासुदेव घाट पर किया गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। पीएम के साथ दिल्ली के एलजी बी.के. सक्सेना, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सीएम रेखा गुप्ता, और केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

देश के बाहर भी छठ की धूम

Chhath Puja 2025: देशभर के साथ-साथ अमेरिका, यूके, दुबई और नेपाल जैसे देशों में बसे भारतीय समुदायों ने भी पूरे उत्साह के साथ छठ पूजा मनाई। सोशल मीडिया पर घाटों की भव्य तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।

 ⁠

छठ महापर्व का आज समापन

Chhath Puja 2025: चार दिवसीय छठ महापर्व का आज समापन होगा। मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को ऊषा अर्घ्य अर्पित करेंगे। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त होगा। उगते सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त सुबह 06:27 बजे तक रहेगा। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भक्तों ने पूरी आस्था और उल्लास के साथ इस पर्व को मनाया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Bihar Chunav 2025: दो विधायक समेत 27 नेता पार्टी से निष्कासित, चुनाव के बीच इस वजह से RJD ने लिया बड़ा एक्शन

Vande Bharat: बांग्लादेश ने फिर की ‘गंदी’ हरकत! यूनुस ने दिखाया अपना ‘असली चेहरा’, देखें वीडियो


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।