विपक्ष के CCMC अधिग्रहण संशोधन विधेयक पर हुआ मत विभाजन, पक्ष में 16 मत और विपक्ष में 56 मत पड़े
Chhattisgarh Legislative Assembly : Vote split on Opposition's CCMC Acquisition Amendment Bill! पक्ष में 16 मत और विपक्ष में 56 मत पड़े
CG Assembly
Chhattisgarh Legislative Assembly
रायपुर: (Chhattisgarh Legislative Assembly) विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण का मुद्दा गूंजा। विपक्ष ने CCMC के अधिग्रहण को लेकर सदन में संशोधन विधेयक प्रस्ताव पेश किया, लेकिन संशोधन प्रस्ताव अस्वीकार हो गया। संशोधन विधेयक प्रस्ताव पर मत विभाजन हुआ। संशोधन विधेयक प्रस्ताव पर पक्ष में 16 मत पड़े और विपक्ष में 56 मत पड़े।
(Chhattisgarh Legislative Assembly) इससे पहले CCMC के अधिग्रहण पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल उठाते हुए कहा था कि आज कई उद्योग, इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो रहे हैं, जिससे लाखों लोग जुड़े हैं। लेकिन सरकार ने इसका अधिग्रहण क्यों नहीं किया? आखिर CCMC का अधिग्रहण क्यों? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के प्रोपाइटरों को फायदा पहुंचाने कि लिए अधिग्रहण किया जा रहा है।
इससे पहले पूर्व CM रमन सिंह ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि सरकार कर्ज में डूबे कालेज का अधिग्रहण कर रही है। अधिग्रहण में छात्रहित की बजाय स्वहित है। सरकार को नए मेडिकल कालेज खोलना चाहिए, नए मेडिकल कालेज के लिए केंद्र 75% राशि देती है। CCMC में आर्थिक नुकसान के साथ ही कानूनी पेंच भी है। वहीं, इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार बिना मूल्यांकन अधिग्रहण कर रही है।

Facebook



