‘वाइन पीने का करता था मन, छींकते वक्त निकल जाता था…’, करीना कपूर खान ने शेयर किया Pregnancy का अनुभव
Kareena Kapoor Khan Share pregnancy experience! 'वाइन पीने का करता था मन, करीना कपूर खान ने शेयर किया Pregnancy का अनुभव
Kareena Kapoor Khan
Kareena kapoor pregnancy experience
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही एक में एक बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी के दौरान महसूस किए गए अनुभव को लेकर किताब भी लिखी है। वहीं, करीना कपूर खान ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर वह सब शेयर किया जो उन्होंने दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान फेस किया। इस स्टोरी में करीना ने स्ट्रेच मार्क्स की चिंता से लेकर खूब सारी शॉपिंग करने तक करीना ने बताया है कि उन्हें इस दौरान क्या-क्या मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Bebo’s pregnancy bingoRead More: Tokyo Olympic : भारत को बड़ा झटका, कांटे की टक्कर में M C Mary Kom को मिली हार
Kareena kapoor pregnancy experience : करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी को ‘Bebo’s pregnancy bingo’ नाम दिया है। करीना ने चार्ट में पिज्जा से दूर न रह पाना, छींकते वक्त यूरिन निकल जाना, बच्चे का सपना देखना, हंसते-हंसते रोने लगना, ढेर सारी शॉपिंग करना, डिलीवरी से पहले बच्चे का नाम सोच लेना… जैसे कई अनुभव लिखे हैं।

Read More: OBC वर्ग को मिलेगा 27 प्रतिशत आरक्षण, मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, इन छात्रों को…
View this post on Instagram

Facebook



