#SarkaronIBC24: आस्था के संगम में एक साथ दिखे मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री, इधर EVM में लॉक है अगली सरकार …देखे चुनावी बुलेटिन
#SarkaronIBC24: ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार और वार-पलटवार की तल्ख राजनीति से अलग नज़र आ रहे हैं अगली सरकार के ये दो अहम् किरदार...मौका है लोक महापर्व छठ की संध्या अर्घ्य का...और जगह है खारुन नदी के किनारे स्थित रायपुर का मशहूर महादेव घाट...
#SarkaronIBC24 : रायपुर। एमपी-छत्तीसगढ़ में बीते दिनों लोकतंत्र का महापर्व संपन्न हुआ तो अब देशभर में आस्था का महापर्व छठ मनाया जा रहा है। इसके साथ ही वर्ल्ड कप का क्रेज पूरे देशवासियों पर छाया हुआ है। इसका असर सियासत पर भी दिख रहा है.. छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान और तेलंगाना तक क्या हुआ, ये रिपोर्ट देखिए।
छत्तीसगढ़ के दो सियासी दिग्गज…एक साथ…एक मंच पर..एक के सिर सजा था 15 साल तक सत्ता का ताज…तो दूसरा 5 साल से है छत्तीसगढ़ शासन का सरताज…लेकिन, अभी EVM में लॉक है अगली सरकार…जिसके अनलॉक होने का बाकी है 3 दिसंबर तक इंतज़ार…ऐसे में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार और वार-पलटवार की तल्ख राजनीति से अलग नज़र आ रहे हैं अगली सरकार के ये दो अहम् किरदार…मौका है लोक महापर्व छठ की संध्या अर्घ्य का…और जगह है खारुन नदी के किनारे स्थित रायपुर का मशहूर महादेव घाट…
रविवार की ही ये एक और तस्वीर देखिए…चेहरे की ये मुस्कान टीम इंडिया को लेकर जीत का कॉन्फिडेंस है या फिर 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर…ये तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल ही बता सकता है…लेकिन, करोड़ों हिंदुस्तानियों की तरह उनके दिल में भी क्रिकेट धड़क रहा था…ये रायपुर के इंडोर स्टेडियम में उनकी मौज़ूदगी ज़रूर बता रही थी…कौन बनेगा छत्तीसगढ़ की सत्ता का सरदार…इस फिक्र से परे उनके दिमाग में भी ये चल रहा था कि कौन बनेगा वर्ल्ड क्रिकेट का किंग…
एक तो इंडिया पर वैसे ही चढ़ा होता है क्रिकेट का खुमार…और जब अपनी ज़मीन पर विश्वकप हो रहा हो…और दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दमखम से भरपूर दोनों दावेदार आमने-सामने हों…तब तो खुमार जुनून में बदल जाता है…ऐसे में चुनाव प्रचार में जुटे नेताओं का दिल भी कहां मानता है…तेलंगाना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी दल-बल के साथ स्क्रीन के सामने डटे नज़र आए…
उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अहमदाबाद पहुंचने से पहले राजस्थान में जब चुनाव प्रचार कर रहे थे… तो उनके भाषण में वर्ल्ड कप फ़ाइनल का तड़का मौजूद था…मोदी ने राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सरकार बनने से लेकर हाल तक चली आ रही रस्साकशी पर अपने अंदाज़ में तंज किया…
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता 5 साल तक एक दूसरे को रन आउट करते रहे। जो बचे हैं, वे महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं। बाकी जो हैं, वे रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं।
यानी एक बात तो तय है…और वो ये कि हिंदुस्तान के दिल में रविवार को क्रिकेट ही धड़कता रहा…उसी तरह, जैसे फ़ाइनल में हर उतार-चढ़ाव दर्शकों के दिल को बुरी तरह धड़काता रहा..

Facebook



