Chunavi Choupal in Varasivani : विधायक ने वो काम भी कराये जिनका नहीं किया था वादा, ऐसे में दूसरे दल कितने तैयार हैं वारासिवनी में चुनावी वार के लिए?

Chunavi Choupal in Varasivani : विधायक ने वो काम भी कराये जिनका नहीं किया था वादा, ऐसे में दूसरे दल कितने तैयार हैं वारासिवनी में चुनावी वार के लिए?

Chunavi Choupal in Varasivani

Modified Date: February 28, 2023 / 08:31 pm IST
Published Date: February 28, 2023 8:31 pm IST

Chunavi Choupal in Varasivani : अपने चुनावी चौपाल के साथ आईबीसी की टीम पहुंची हैं बालाघाट जिले के तहत आने वाले वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में। हम बात कर रहे हैं स्थानीय मतदाताओं से उनके नेता जी रिपोर्टकार्ड के बारे में, हम जानने की कोशिश कर रहे हैं वारासिवनी के विकास और लोगो के कल्याण के बारे में और साथ ही आने वाले चुनाव को लेकर जनता के राय के बारे हैं? जनता किसे देगी इस बार फिर से मौका और किसे मिलेगी मात?

सिसोदिया और जैन के इस्तीफे के बाद सुलगी सियासत, BJP ने बताई अपनी बड़ी जीत, शुरू हुए हमले

बात करे वारासिवनी तो यह मध्यप्रदेश के सबसे पुरानी विधानसभा सीटों में से एक हैं। प्रदीप अमृतलाल यहाँ से लम्बे वक़्त से चुनाव जीतते आ रहे है लेकिन 2013 में उन्हें डॉ योगेंद्र निर्मल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वारासिवनी की जनता ने बताया की वह अपने मौजूदा विधायक के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं। विधायक अमृतलाल ने वादों से भी आगे बढ़कर क्षेत्र को वो सौगाते दी जिनका उन्होंने वादा भी नहीं किया था।

 ⁠

CG : हाथियों ने 2 को कुचलकर उतारा मौत के घाट, वन्य कर्मियों के साथ क्षेत्रीय विधायक पहुंचे घटनास्थल पर

Chunavi Choupal in Varasivani : लगभग 1 लाख 87 हजार मतदाताओं वाला वारासिवनी विधानसभा सीट लम्बे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहा था लेकिन नए अस्पताल की स्थापना से इस समस्या का स्थाई समाधान हो गया। मौजूदा विधायक अमृतलाल जायसवाल राज्य के खनिज निगम के अध्यक्ष भी हैं और सरकार के सहयोगी भी। अमृतलाल जायसवाल के विकासवादी सोच का ही नतीजा हैं की बिना दल और निशान के उन्होंने वारासिवनी में उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की हैं। लेकिन सवाल यही हैं की क्या वह अपने जीत का यह सिलसिला बरकरार रख पाएंगे? या फिर जनता इस बार किसी नए उम्मीदवार को अपना आशीर्वाद देगी? बहरहाल अब एक नजर वारासिवनी में हुए अबतक के चुनाव और उनके परिणामों पर

Chunavi Choupal in Varasivani :

2018 विधानसभा चुनाव के परिणाम

प्रदीप अमृतलाल निर्दलीय 57,783 37%
योगेंद्र निर्मल भाजपा 53,921 35%

2013 विधानसभा चुनाव के परिणाम

डॉ योगेंद्र निर्मल भाजपा 66,806 48%
प्रदीप अमृतलाल कांग्रेस 48,868 35%

2008 विधानसभा चुनाव के परिणाम

प्रदीप अमृतलाल कांग्रेस 50,984 42%
बोध सिंह भगत भाजपा 35,994 29%

2003 विधानसभा चुनाव के परिणाम

प्रदीप अमृत लाल कांग्रेस 32,526 37%
डॉ योगेंद्र निर्मल भाजपा 31,440 35%

1998 विधानसभा चुनाव के परिणाम

प्रदीप अमृतलाल कांग्रेस 29,241 39%
डॉ योगेंद्र निर्मल भाजपा 19,563 26%

1993 विधानसभा चुनाव के परिणाम

ओमकर सिंह जेडी 25,109 34%
अमृतलाल जायसवाल कांग्रेस 24,668 34%

1990 विधानसभा चुनाव के परिणाम

निरंजन केशरवानी भाजपा 36,218 46%
धर्मजीत सिंह कांग्रेस 32,506 41%

1985 विधानसभा चुनाव के परिणाम

के डी देशमुख जेएनपी 29,297 49%
रिपुदमन सिंह कांग्रेस 24,097 40%

1980 विधानसभा चुनाव के परिणाम

के डी देशमुख जेएनपी 22,136 47%
सूरजलाल कांग्रेस 18,319 39%

1977 विधानसभा चुनाव के परिणाम

फूल चंद जैन जेएनपी 23,599 54%
राजेंद्र शुक्ला कांग्रेस 16,235 37%

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown