दावा: 3 फीसदी ज्यादा होती वोटिंग तो 44 सीट जीत जाती भाजपा, ये है वायरल मैसेज की सच्चाई

दावा: 3 फीसदी ज्यादा होती वोटिंग तो 44 सीट जीत जाती भाजपा, ये है वायरल मैसेज की सच्चाई

दावा: 3 फीसदी ज्यादा होती वोटिंग तो 44 सीट जीत जाती भाजपा, ये है वायरल मैसेज की सच्चाई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: February 12, 2020 10:16 am IST

नईदिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 62 सीट जीतकर दोबारा से सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली चुनाव में बीजेपी को महज 8 सीटें ही मिली हैं। बीजेपी की हार के बाद एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि यदि 3 फीसदी अधिक वोटिंग और हुई होती तो बीजेपी 44 सीटें जीतने में कामयाब रहती। लेकिन यह मैसेज कितना सच है इसकी सच्चाई जानने की भी जरूरत है।

ये भी पढ़ें: असम की NRC लिस्ट का डाटा गायब होने से मचा हड़कंप, स…

वायरल होते मैसेज में दावा किया जा रहा है बीजेपी को दिल्ली में 8 सीटों पर 100 से कम वोट से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 19 सीटें ऐसी रहीं जहां बीजेपी उम्मीदवार को एक हजार से कम वोटों से हार मिली। 9 सीटों पर बीजेपी के 2000 वोट से हारने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि देख लीजिए जब आप कम वोट करते हैं तो क्या नतीजें सामने आते हैं। इसके साथ ही दावा है कि तीन फीसदी और वोट मिलते तो चुनाव के नतीजे पूरी तरह अलग होते. इस तरह दावा किया जा रहा है कि बीजेपी 44 सीटें जीत जाती।

 ⁠

ये भी पढ़ें: जीत के बाद मंदिर से लौट रहे विधायक के काफिले पर फायरिंग, 1 कार्यकर्ता की मौत 1 घायल

लेकिन हम आपको बता दें कि वायरल मैसेज के सभी दावे पूरी तरह से झूठे हैं। सच्चाई यह है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक भी सीट ऐसी नहीं रही जहां जीत का अंतर 100 से कम वोट का हो, दिल्ली में सबसे छोटी जीत 753 वोट से हुई है, आम आदमी पार्टी के बिजवासन से उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह 753 वोट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। आम आदमी पार्टी के लक्ष्मीनगर से विधायक नितिन त्यागी को 880 वोट से हार का सामना करना पड़ा। कांटे की टक्कर में बीजेपी के अभय वर्मा ने उन्हें मात दी। इन दो सीटों पर ही जीत का अंतर एक हजार वोट से कम का है, जिनमें से एक सीट बीजेपी के खाते में गई और एक आप के हिस्से आई।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी केजरीवाल को बधाई, जवाब में केजरीवाल ने कहा ‘साथ मिलकर काम करने के लिए इच्छुक हूं’

इनके अलावा 13 सीटें रही जहां जीत का अंतर 7 हज़ार वोटों का है, आदर्श नगर से भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार भाटिया 1,589 वोट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे, इसके अलावा किसी भी सीट पर जीत का अंतर 2 हजार वोट से कम का नहीं रहा। दिल्ली की 6 सीटों पर जीत का अंतर 2 हजार से 5 हजार के बीच रहा, जबकि चार सीटों पर जीत का अंतर पांच हजार से सात हजार वोट के बीच रहा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव : चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी अलका की लांबा बड़ी हार , जब्त हुई जमानत

वोट प्रतिशत के मामले में भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच करीब 15 फीसदी का अंतर है। आम आदमी पार्टी को 54 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी को 39 फीसदी। ऐसे में तीन फीसदी वोट ज्यादा पोल होने से भी फाइनल नतीजों की तस्वीर ज्यादा अलग होने की संभावना नहीं थी। इसलिए वायरल मैसेज में किए जा रहे सभी दावे पूरी तरह से झूठे हैं। वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी दिल्ली के मत प्रतिशत पर अपनी राय रखी है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com