CM Baghel instructed to give 50 lakhs to the kin of the deceased, TI line attached, SI suspended

पत्थलगांव की घटना, सीएम बघेल ने मृतक के परिजन को 50 लाख देने के दिए निर्देश, TI लाइन अटैच, SI निलंबित, 2 आरोपियों के खिलाफ FIR

CM Baghel instructed to give 50 lakhs to the kin of the deceased, TI line attached, SI suspended

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:06 PM IST, Published Date : October 16, 2021/12:05 pm IST

Instruction to give 50 lakhs Pathalgaon : जशपुर,छत्तीसगढ़।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गत दिवस जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड में सड़क हादसे में मृतक स्व गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि पत्थलगांव विकासखण्ड में कल लगभग दोपहर 1 बजे के बीच संबलपुर से सिंगरोली जाने वाली कार के चालक ने दुर्गा विर्सजन जुलूस में शामिल लोगों के ऊपर वाहन चढ़ा दी।

पढ़ें- रेलवे स्टेशन ब्लास्ट केस, स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे CRPF 211 बटालियन के जवान, डेटोनेटर गिरने से हुआ धमाका 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल में डाल दिया है | इनमें आरोपी बबलू विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी बैढन और दूसरा आरोपी शिशु पाल साहू निवासी बरगवाम सिंघरोली शामिल हैं |

पढ़ें- रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 में ब्लास्ट, CRPF के 6 जवान घायल, 1 की हालत गंभीर

साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के प्रति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल और पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए कलेक्टर से लगातार फोन से सम्पर्क कर घायल व्यक्तियों का हाल चाल जाना और प्रशासन को हर संभव प्रयास करने को कहा।

पढ़ें- सिगरेट पीने की बात पर इतना बढ़ा विवाद, 5 आरोपियों ने युवक पर चाकू से किए कई वार.. हालत गंभीर

कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन परिजनों के साथ खडी़ है। घायल लोगों का प्रशासन हर संभव सहायता कर रही है | उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गईं हैं साथ ही घायल लोगो का ईलाज से किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन का पूरा अमला घायल को पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

पढ़ें- पत्थलगांव की घटना में मृतक के परिजनों को दी जाएगी 50 लाख की सहायता, उधर भाजपा ने किया बंद का ऐलान 

डाक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया है कि 12 घायल मरीजों का ईलाज पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है और 4 घायल मरीजों को रायगढ़ के जिला चिकित्सालय रिफर किया गया | जिला प्रशासन परिजनों के साथ हर दुख के साथ खड़ी है | कलेक्टर ने कहा कि घायल मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी | पुलिस प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले टी आई संतलाल अयाम को लाइन अटैच कर दिया है वही एसआई के. के. साहू को निलंबित कर दिया गया है |

 

 
Flowers