Jagdalpur Assembly Election: बागी नेता से CM भूपेश और दीपक बैज ने की मुलाकात, नामांकन वापस लेने को कहा, फैसले पर अडिग T रवि
Jagdalpur Assembly Election: बतौर निर्दलीय T रवि ने जगदलपुर विधानसभा से नामांकन भरा है, आधे घंटे चली बातचीत के बाद भी टी रवि अपने फैसले पर अड़े है। CM भूपेश बघेल ने टी रवि से नामांकन वापस लेने को कहा है।
MP Congress 2nd List Full List pdf
Jagdalpur Assembly Election: जगदलपुर। CM भूपेश बघेल और दीपक बैज ने कांग्रेस के बागी T रवि से मुलाकात की है, बतौर निर्दलीय T रवि ने जगदलपुर विधानसभा से नामांकन भरा है, आधे घंटे चली बातचीत के बाद भी टी रवि अपने फैसले पर अड़े है। CM भूपेश बघेल ने टी रवि से नामांकन वापस लेने को कहा है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मादक मामले में आरोपी ललित पाटिल की मदद करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
बता दें कि जगदलपुर में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। नाराज कांग्रेस के नेता टीवी रवि जगदलपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। रवि आज निर्दलीय नामांकन फॉर्म भरने मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे।
कांग्रेस के नेता टीवी रवि ने 2018 विधानसभा चुनाव में भी दावेदारी की थी। लेकिन इन्हें 2023 में भी टिकट नहीं मिला। जबकि जगदलपुर से कांग्रेस ने जतिन जायसवाल को टिकट दे दिया। जिससे नाराज नेता रवि ने अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली की शक्ल में निर्दलीय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

Facebook



