ज्वाइनिंग के तीसरे दिन नक्सलियों की मांद में पहुंची कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला, शासन की नरवा योजना के तहत जल संरक्षण कार्यों का किया निरीक्षण

चेक डैम का निरीक्षण करने कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला नक्सल प्रभावित इलाके में मुख्य सड़क से 200 मीटर घने जंगलों में जा पहुची थी।

ज्वाइनिंग के तीसरे दिन नक्सलियों की मांद में पहुंची कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला, शासन की नरवा योजना के तहत जल संरक्षण कार्यों का किया निरीक्षण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 6, 2022 2:02 pm IST

Collector Dr Priyanka Shukla reached the den of Naxalites : कांकेर। कांकेर जिले की नयी कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने जिले के नक्सल प्रभावित ठेमा और बांस पत्तर इलाके का दौरा किया है। जिला मुख्यालाय से करीब 25 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित ठेमा और बांस पत्तर इलाके में कलेक्टर ने इस दौरान प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा के तहत वन विभाग द्वारा बनाये गए चेक डैम का निरीक्षण किया और जल संरक्षण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। चेक डैम का निरीक्षण करने कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला नक्सल प्रभावित इलाके में मुख्य सड़क से 200 मीटर घने जंगलों में जा पहुची थी।

read more: LPG Price Update: एक साल में 218.50 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर, आज 50 रुपए इजाफे के बाद कहां-कितनी होगी कीमत..जानें

कलेक्टर ने इस दौरान ठेमा के छात्रावास और प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया और बच्चों से गिनती सुनकर उन्हें चॉकलेट भी बांटे। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने कहा कि जल संरक्षण बेहद आवश्यक है, प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा के तहत वन विभाग के द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं, उसका निरीक्षण करने वो पहुंची हैं, उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण बेहद जरुरी है, इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

 ⁠

read more:  यहां 60,000 रुपये में बिक रहा एक पैकैट कंडोम, फिर भी दुकान में लगती है लंबी लाइन, जानकर रह जाएंगे हैरान 

Collector Dr Priyanka Shukla reached the den of Naxalites : डॉ प्रियंका शुक्ला ने कहा कि उनके दौरे का उद्देय जिले को ज्यादा से ज्यादा जानना है, जल संरक्षण मुख्यमंत्री भूपेश बधेल की की प्रमुख योजना है, कांकेर जिले में जल संरक्षण के क्या क्या स्रोत हैं, और कहां—कहां हम इस पर काम कर सकते इसको लेकर प्लानिग की जा रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com