मृत शिक्षाकर्मियों के परिजनों की पात्रता परीक्षण करेगी कमेटी, GAD ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की

मृत हुए शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने के मामले में GAD ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की है, यह कमेटी अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता का परीक्षण

  •  
  • Publish Date - September 13, 2021 / 07:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। मृत हुए शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने के मामले में GAD ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की है, यह कमेटी अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता का परीक्षण करेगी उसके बाद ही आगे की कार्यवाही तय होगी।

ये भी पढ़ें: मानहानि मामले में सत्येंद्र जैन की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए सिरसा को मिला समय

3 सदस्यीय कमेटी मृत शिक्षाकर्मियों के परिजनों की नियुक्ति के लिए पात्रता का परीक्षण करेगी। बता दें कि मृत शिक्षाकर्मियों के परिजना लंबे समय से नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

संविलियन की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान कई शिक्षा​कर्मियों की मौत हुई थी, अब जब कि सरकार ने शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर दिया है ऐसे में उनके परिजन सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत : दो गम्भीर रूप से झुलसे