Congress MLA Resigned: ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर पहली बार बोले कांग्रेस विधायक, कहा- CM बने रहने के लिए भूपेश बघेल का साथ देना पड़ा महंगा
Congress MLA Kismat Lal Nand resigned: किस्मत लाल नंद का बड़ा बयान सामने आया है। ढाई-ढाई साल वाले मुद्दे पर विधायकों की टिकट कटी है। उन्होंने कहा कि मुझे खुद ढाई-ढाई साल के कारण टिकट नहीं मिली। उन्होंने आगे कहा कि TS सिंहदेव ने मेरी टिकट कटवाई है।
Congress MLA Kismat Lal Nand resigned
Congress MLA Kismat Lal Nand resigned: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जब से कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। तब से कई नेताओं नाराजगी देखने को मिल रही है। अब नेता दूसरे पार्टियों का रूख कर रहे हैं। इसी बीच चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और सरायपाली के कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अब JCCJ का दामन थाम लिया है। जिसके बाद किस्मत लाल नंद का बड़ा बयान सामने आया है। ढाई-ढाई साल वाले मुद्दे पर विधायकों की टिकट कटी है। उन्होंने कहा कि मुझे खुद ढाई-ढाई साल के कारण टिकट नहीं मिली। उन्होंने आगे कहा कि TS सिंहदेव ने मेरी टिकट कटवाई है।
Saraipali assembly election 2023
सरायपाली से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर अमित जोगी के समक्ष जेसीसीजे ज्वाइन कर लिया और उन्हें जेसीसीजे ने सरायपाली से अपना प्रत्याशी भी बना दिया। पार्टी छोड़ने के सवाल पर किस्मत लाल नंद ने कहा कि ढाई ढाई साल वाले मुद्दे पर कई विधायकों की टिकट कटी है। मुझे खुद ढाई ढाई साल वाले मुद्दे के कारण टिकट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि मैं भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बने रहने के समर्थन में दिल्ली गया था। सिंहदेव ने मेरी टिकट कटवाई। जो सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में हैं । इस दौरानअमित जोगी ने कहा कि अगर किस्मत लाल नंद सरायपाली से हार गए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
बता दें कि महासमुंद जिले के सरायपाली सीट से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद टिकट कटने से नाराज थे। कांग्रेस ने यहां से चातुरी नंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। किस्मत लाल नंद ने विधायक रेणु जोगी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की मौजूदगी में जेसीसीजे का दामन थामा। कांग्रेस के किस्मत लाल नंद ने पिछले चुनाव में बीजेपी के श्याम तांडो को यहां से हराया था। वहीं बीजेपी ने इस बार सरला कोसरिया को यहां से टिकट दिया है। 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Facebook



