Congress MLA Resigned: ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर पहली बार बोले कांग्रेस विधायक, कहा- CM बने रहने के लिए भूपेश बघेल का साथ देना पड़ा महंगा

Congress MLA Kismat Lal Nand resigned: किस्मत लाल नंद का बड़ा बयान सामने आया है। ढाई-ढाई साल वाले मुद्दे पर विधायकों की टिकट कटी है। उन्होंने कहा कि मुझे खुद ढाई-ढाई साल के कारण टिकट नहीं मिली। उन्होंने आगे कहा कि TS सिंहदेव ने मेरी टिकट कटवाई है।

Congress MLA Resigned: ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर पहली बार बोले कांग्रेस विधायक, कहा- CM बने रहने के लिए भूपेश बघेल का साथ देना पड़ा महंगा

Congress MLA Kismat Lal Nand resigned

Modified Date: October 26, 2023 / 05:51 pm IST
Published Date: October 26, 2023 5:47 pm IST

Congress MLA Kismat Lal Nand resigned: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जब से कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। तब से कई नेताओं नाराजगी देखने को मिल रही है। अब नेता दूसरे पार्टियों का रूख कर रहे हैं। इसी बीच चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और सरायपाली के कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अब JCCJ का दामन थाम लिया है। जिसके बाद किस्मत लाल नंद का बड़ा बयान सामने आया है। ढाई-ढाई साल वाले मुद्दे पर विधायकों की टिकट कटी है। उन्होंने कहा कि मुझे खुद ढाई-ढाई साल के कारण टिकट नहीं मिली। उन्होंने आगे कहा कि TS सिंहदेव ने मेरी टिकट कटवाई है।

read more: Mahasamund Assembly Election: महासमुंद में होगा महामुकाबला! कांग्रेस के बागी ने JCCJ से खरीदा नामांकन पत्र

Saraipali assembly election 2023

सरायपाली से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर अमित जोगी के समक्ष जेसीसीजे ज्वाइन कर लिया और उन्हें जेसीसीजे ने सरायपाली से अपना प्रत्याशी भी बना दिया। पार्टी छोड़ने के सवाल पर किस्मत लाल नंद ने कहा कि ढाई ढाई साल वाले मुद्दे पर कई विधायकों की टिकट कटी है। मुझे खुद ढाई ढाई साल वाले मुद्दे के कारण टिकट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि मैं भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बने रहने के समर्थन में दिल्ली गया था। सिंहदेव ने मेरी टिकट कटवाई। जो सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में हैं । इस दौरानअमित जोगी ने कहा कि अगर किस्मत लाल नंद सरायपाली से हार गए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

 ⁠

read more: Electricity prices decrease: भरपूर रोशनी से जगमगाएगी दिवाली, कम होने जा रहे बिजली के दाम! घट जाएगा बिल

बता दें कि महासमुंद जिले के सरायपाली सीट से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद टिकट कटने से नाराज थे। कांग्रेस ने यहां से चातुरी नंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। किस्मत लाल नंद ने विधायक रेणु जोगी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की मौजूदगी में जेसीसीजे का दामन थामा। कांग्रेस के किस्मत लाल नंद ने पिछले चुनाव में बीजेपी के श्याम तांडो को यहां से हराया था। वहीं बीजेपी ने इस बार सरला कोसरिया को यहां से टिकट दिया है। 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com