Electricity prices decrease: भरपूर रोशनी से जगमगाएगी दिवाली, कम होने जा रहे बिजली के दाम! घट जाएगा बिल

Electricity prices decrease यूपी में 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट गिर सकते हैं बिजली के दाम, जानिए शहर-गांव में कितना घट जाएगा बिल

Electricity prices decrease: भरपूर रोशनी से जगमगाएगी दिवाली, कम होने जा रहे बिजली के दाम! घट जाएगा बिल

Bijli Yojana

Modified Date: October 26, 2023 / 05:13 pm IST
Published Date: October 26, 2023 5:12 pm IST

Electricity prices decrease: दिवाली से पहले प्रदेशवासियों के लिए बड़ी और अच्छी खबर निकलकर सामने आ कही है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम कम होने जा रहे है। पावर कॉरपोरेशन ने नियामक आयोग में प्रथम तिमाही का प्रस्ताव दाखिल कर दिया है। जिसके चलते ईंधन अधिभार शुल्क कम होगा। इसमें 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट कमी करने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे बिना मीटर वालों को हर माह करीब 50.90 रुपया प्रति यूनिट फायदा मिलेगा।

Electricity prices decrease: साल 2023-24 में पावर कॉरपोरेशन ने 30,108 मिलियन यूनिट बिजली बेचने की दर से टैरिफ प्लान तय किया था, लेकिन 29,858 मिलियन यूनिट ही बिजली दी गई। आकलन के दौरान लाइन लॉस आदि कम करने पर उपभोक्ताओं पर 26,420 मिलियन यूनिट बिजली खर्च हुई। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन ने वर्ष 2023-24 प्रथम तिमाही को लेकर विद्युत नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल किया है। इसके तहत अप्रैल, मई,जून में उपभोक्ताओं से लिए गए ईंधन अधिभार शुल्क को अगले तीन माह तक लौटाना होगा, जिसकी कुल कीमत 1055 करोड़ है।

Electricity prices decrease: ऐसे में उपभोक्ताओं को 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट तक कम ईंधन अधिभार शुल्क लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में बिना मीटर वाले घरेलू उपभोक्ताओं से अभी 500 रुपय प्रति किलो वाट प्रति माह की दर से शुल्क लिया जाता है। इसमें प्रति माह 50.90 रुपया प्रति किलोवाट की कमी की जाएगी। इसी तरह किसानों को प्रति हार्स पावर 48.43 रुपया कम दर पर शुल्क देना होगा।

 ⁠

लगातार विरोध के बाद घटा अधिभार शुल्क

Electricity prices decrease: इसके पहले जुलाई 2023 में 61 पैसा प्रति यूनिट के हिसाब से ईंधन अधिभार का प्रस्ताव दिया गया था, जिसका उपभोक्ता परिषद ने विरोध किया। आपत्तियां दाखिल की, जिसके बाद पावर कॉरपोरेशन पीछे हट गया। अब जारी प्रस्ताव में ईंधन अधिकार शुल्क के एवज में 35 पैसे प्रति यूनिट कमी के लिए अलग-अलग श्रेणी वार प्रस्ताव दाखिल किया गया है।

Electricity prices decrease: परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बुधवार को नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार व सदस्य संजय कुमार सिंह से मुलाकात की। घटाए गए दर पर दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार करने की मांग की ताकि उपभोक्ताओं को अगले तीन माह तक फायदा मिल सके। वर्मा ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली निगमों पर पहले से ही करीब 33122 करोड़ रुपया बकाया चल रहा है। ऐसे में ईंधन अधिभार शुल्क व अन्य शुल्क किसी भी कीमत पर नहीं बढ़ाई जानी चाहिए।

श्रेणी वार उपभोक्ता प्रस्तावित ईंधन अधिभार कमी

– घरेलू बीपीएल – 18 पैसे प्रति यूनिट।
– घरेलू सामान्य – 26 से 34 पैसे प्रति यूनिट।
– व्यवसायिक – 34 से 48 पैसे प्रति यूनिट।
– किसान – 13 से 30 पैसे प्रति यूनिट।
– नान इंडस्ट्रील बल्कलोड – 46 से रुपया 69 प्रति यूनिट।
– भारी उद्योग – 33 से 38 पैसे प्रति यूनिट।

ये भी पढ़ें- Diwali 2023 Date: 11 या 12 नवंबर दिवाली की डेट को लेकर है कंफ्यूजन, यहां देखें तिथी और शुभ मुहुर्त

ये भी पढ़ें- Maharastra Accident News: भीषण हादसे! एक ही दिन में एंबुलेंस और बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, डॉक्टर समेत 10 लोगों की गई जान

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...